योगी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ, जानें कौन-कौन बना मंत्री

लखनऊ. Yogi Cabinet Expansion: उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंगलवार शाम को पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। राज भवन, लखनऊ में आयोजित शपथ ग्रहण में चार मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। इनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के विधायक अनिल कुमार और भाजपा के एमएलसी दारा सिंह चौहान तथा साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा शामिल रहे।

छत्तीसगढ़: श्री रामलला दर्शन योजना के स्पेशल ट्रेन को सीएम ने दिखाई हरी झंडी, 850 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या धाम रवाना

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई। पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ‘मोदी की गारंटी’ को धरातल पर उतारते हुए ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उत्तर प्रदेश कैबिनेट विस्तार पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “…आज 4 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है मैं उन्हें बधाई देता हूं। उत्तर प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा सीटें हम जीतेंगे।

ODF के बहाने बकरा-मुर्गा… सरकारी खजाने को चूना.. सवाल 34 हजार 5 सौ रुपए का?

बड़ी जिम्‍मेदारी मिली है, इसे ईमानदारी से निभाएंगे

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट विस्तार पर SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “ये बड़ी ज़िम्मेदारी है। प्रदेश में गरीब, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। उत्तर प्रदेश कैबिनेट विस्तार पर RLD विधायक और नए मंत्री अनिल कुमार ने कहा, “मैं पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी, प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया गया है. मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी जाएंगी, मैं उसे निभाऊंगा।’

कांग्रेस को बड़ा झटका: पूर्व सांसद राजेश मिश्रा बीजेपी में शामिल, जानें- कहां से लड़ सकते हैं चुनाव

लोकसभा में सभी 80 सीटें जीतेंगे

उत्तर प्रदेश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बीजेपी के सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री और पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसे जिम्मेदारी से निभाऊंगा। इस बार लोकसभा चुनाव में हम सभी 80 सीटें जीतेंगे। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद भाजपा नेता दारा सिंह चौहान ने कहा, ‘आज जो जिम्मेदारी मिली है उसका ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। मैं इस क्षण के लिए पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करता हूं।’

बहन का एग्जाम सेंटर 4 किलोमीटर दूर था, भाई ने बर्फ का सीना चीरकर बनाया रास्ता, देखिए दिल छू लेने वाला Video