12th Board Exam Result: कब जारी होगा 12वीं का परिणाम, जानें क्या है नया अपडेट

Punjab Board Class 12th Result: पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में जो छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, वे सभी इधर ध्यान दें। पंजाब बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब बोर्ड, 30 अप्रैल को 12वीं कक्षा के नतीजों को जारी कर सकता है। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि नताजों को कब और किस समय जारी किय जाएगा।

एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकेंगे। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने रिजल्ट को चेक कर सकेंगे।

कैसे कर चेक कर सकेंगे

– सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

– इसके पाद होमपेज पर उपलब्ध परिणाम लिंक पर क्लिक करें।

– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।

– इसके बाद आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

– इसके बाद स्क्रीन पर प्रदर्शित परिणाम जांचें।

– इसके बाद परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें।

– आखिरी में आगे के संदर्भ के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

कब आयोजित हुई थी परीक्षा

– पीएसईबी कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

पिछले साल इस तारीख को जारी हुआ था परिणाम

बता दें कि पिछले साल यानी 2023 में, पंजाब बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम 24 मई को घोषित किए गए थे। परिणाम जांचने का लिंक 25 मई को सक्रिय किया गया था। पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.47 प्रतिशत था। इनमें से लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.14 प्रतिशत और लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.25 प्रतिशत था। ट्रांसजेंडर का उत्तीर्ण प्रतिशत 100 प्रतिशत है।

नवीनतम अपडेट से अपडेट रहने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

इन्हें भी पढ़िए -मिशन 2024: मोदी, शाह के सभा के बाद भी इस बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में नहीं बन पा रहा हैं माहौल… जिलाध्यक्ष से लेकर मीडिया प्रभारी पर लग रहे कई आरोप…!

Lok Sabha Election: वोट डालने के लिए पुरुष ने पहनी मैक्सी-शॉल, हार और झुमके भी लिए उधार, जानें क्यों किया ऐसा

Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश

ट्रेन यात्रियों के लिए Good न्यूज! इस रूट से गुजरेंगी 12 समर स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइमिंग और बुकिंग डिटेल्स…

मतदाता पर्ची बांटने लोगों के घर खुद पहुंचे सरगुजा कलेक्टर, सभी को मतदान करने का दिया संदेश…