Surguja News: होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में “गुणवत्ता निर्धारण” पर संपन्न हुआ दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम

Ambikapur News: अम्बिकापुर स्थित होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में “गुणवत्ता निर्धारण” विषय पर दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 23 जनवरी से 24 जनवरी तक अयोजित रहा। इस अवसर पर अतिथि व वक्ता के रूप में आई. एस. सूरी भूतपूर्व सचिव एस. सी.आर.टी.दिल्ली सरकार मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुरुआत डॉ0 कल्पना गुहा, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र द्वारा दिए गए स्वागत उद्बोधन द्वारा हुआ। इसके बाद माननीय सूरी जी, प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ उप प्राचार्य डॉ सिस्टर मंजू टोप्पो एवं वरिष्ठ प्राध्यापकगण निशा श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष गृहविज्ञान एवं डॉ उषा शुक्ला विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलन की परंपरा का निर्वहन कर ईश्वर को नमन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद कार्यक्रम के अतिथि व वक्ता आदरणीय श्री सूरी जी का विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। साथ ही, प्राचार्य महोदया का स्वागत डॉ. विनोद गर्ग विभागाध्यक्ष वाणिज्य द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के वक्ता श्री आई. एस. सूरी. ने जिनका अकादमिक क्षेत्र में कार्य करने का चार दशकों से भी ज्यादा का अनुभव हैं। कार्यक्रम का पहले दिन में शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता क्या है।गुणवत्ता निर्धारण के वर्तमान मापदंड क्या हैं? सीमित संसाधनो में भी गुणवत्ता निर्धारण का प्रबंधन कैसे कर सकते हैं? इस विषय पर विस्तार से बातें रखें। दूसरे दिन उन्होंने नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए विषय को रुचिकर बनाने हुए नवाचार का प्रयोग, विद्यार्थी की रुचि तकनीकी ज्ञान और प्रयोगात्मक शिक्षा। जैसे बिंदुओं पर तथा व्यक्तित्व विकास पर बहुत उपयोगी व्याख्यान दिया।

श्री सूरी. के उद्बोधन के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य महोदया द्वारा कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए, अतिथि महोदय को शॉल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके प्रति अपने आदर भाव को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ सीमा मिश्रा विभागाध्यक्ष द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकों की गरिमामय उपस्थिति व सक्रिय सहभगिता से कार्यक्रम सफल पूर्वक अयोजित हुआ।