थाना प्रभारी सस्पेंड: थाना प्रभारी के संरक्षण में चल रहा था ये धंधा, पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

TI Suspended: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही हैं। यहां थाना प्रभारी के संरक्षण में खुले आम सट्टे बाजी (जुआ) चल रहा था। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित कर दिया हैं।

दरअसल, जशपुर जिले में फरसबहार थाना प्रभारी निरीक्षक राम साय पैकरा को पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने निलंबित कर दिया हैं। उनके थाना क्षेत्र के जंगल में खुलेआम जुआ सट्टा चल रहा था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी ने टीम के साथ छापा मारा और खुलेआम जुआ खेलते सटोरियों को दबोचा गया।

पुलिस अधीक्षक का निर्देश के बावजूद थाना प्रभारी के संरक्षण में जुआ सट्टा चल रहा था। जिसकी लंबे समय से शिकायत भी था। लेकिन, पुलिसिया कार्यवाही ज़ीरो था।

इन्हें भी पढ़िए- 7th Pay Commission Pay: सरकारी कर्मचारियों को DA में बढ़ोतरी की सौगात! कैबिनेट बैठक के बाद CM विष्णुदेव साय देंगे तोहफा?

Mahtari Vandana Yojna: पात्र महिलाओं को लगा बड़ा झटका..कल नहीं आएंगे बैंक खातों में पैसे, विभाग ने बताई ये वजह

CG shikshak Bharti 2024: शिक्षक भर्ती के लिए नए नियम तैयार, इस बार प्राइमरी-मिडिल टीचर भर्ती में इस डिग्रीधारियों को नहीं मिलेगी एंट्री, CG TET की Exam 7 जुलाई को!

ODF के बहाने बकरा-मुर्गा… सरकारी खजाने को चूना.. सवाल 34 हजार 5 सौ रुपए का?