मानव तस्करी की शिकार बालिका को चाइल्ड लाइन ने लाया वापस…

जशपुर

 

समर्पित चाइल्ड लाइन जषपुर के द्वारा मानव तस्करी से षिकार हुई नाबालिग बालिका को सुरक्षित घर पहुचाया गया।बालिका ग्राम कुमरता थाना कापु जिला रायगढ (छ.ग.)की रहने वाली है। उक्त बालिका से पुछताछ करने पर बताया गया कि मै स्वेच्छा से अपने जीजा के भइया के साथ दो साल पूर्व दिल्ली गई थी और वहा घरेलु काम कर रही थी चुूकि बालिका नाबालिग थी जिसे दिल्ली पुलिस के द्वारा रेस्क्यु कर कांकेर बालिका गृह में पहंुचाई थी जिसकी घर का पतासाजी के लिए चाइल्ड लाइन जषपुर को जानकारी दिया गया था। जिसकी घर का पता लगाकर बालिका गृह कांकेर को जानकारी सौप दिया गया था। बालिका गृह कांकेर के द्वारा बालक कल्याण समिति कांकेर के आदेष पर चाइल्ड लाइन जषपुर को सौप दिया गया था।जिसके परिपालन में चाइल्ड लाइन जषपुर के द्वारा बालक कल्याण समिति जषपुर के समक्ष पेष किया और आदेष प्राप्त कर बालिका को थाना कापु के सहयोग से सुरक्षित घर पहुंचाया गया।उक्त बालिका को घर पहुंचाने में चाइल्ड लाइन डायरेक्टर श्री जी. पी. धीवर केन्द्र समन्वयक छविलाल साहू ,टीम मेम्बर सरजु कोहली, अंजना देवी चैहान ,कु. लाजवंती साय व थाना प्रभारी कापु का सराहनीय योगदान रहा।