CG 10th,12th Result: इस दिन होगी 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी, बोर्ड के सचिव ने बताया जानकारी, स्टूडेंट्स ऐसे करें चेक अपना Result 

CG 10th,12th Result: छत्तीसगढ़ में 10वीं 12वीं बोर्ड का एग्जाम खत्म हो चुकी हैं। इसका आयोजन छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा होता हैं। एग्जाम खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स को अब रिजल्ट आने का बेसब्री से इंतजार हैं। इसी बीच कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड नतीजे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया हैं। दरअसल, माध्यमिक माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने बताया कि, 10वीं 12वीं बोर्ड का रिजल्ट अगले महीने का पहला सप्ताह में घोषित किया जा सकता हैं। फिलहाल, काफियों के मूल्यांकन का काम जोरों से चल रहा हैं।

इस साल 5 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दी (CG 10th,12th Result) परीक्षा –

बता दें कि, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से लेकर 23 मार्च तक और कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। इस साल इस साल हाई स्कूल की परीक्षा (कक्षा 10वीं) में 3 लाख 42 हज़ार 511 स्टूडेंट भाग लिए थे। वहीं, वही हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा (कक्षा 12वीं)में 2 लाख 54 हज़ार 906 स्टूडेंट ने परीक्षा में शामिल हुए थे। इस तरह कुल 5 लाख 97 हज़ार 507 स्टूडेंट ने इस साल बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए थे।

अगले महीने में बोर्ड के नतीजे होंगे जारी –

इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की सचिव पुष्पा साहू ने बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा इसका जानकारी देते हुए कहा कि, कॉपी चेक करने का काम में तेजी से हो रहा हैं। 14 अप्रैल तक कॉपियों का मूल्यांकन ख़त्म हो जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि, बोर्ड ने तैयारी कर ली हैं कि, अगले महीने (मई) के पहले सप्ताह में 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

ऐसे करें चेक अपना रिज़ल्ट (CG 10th,12th Result) –

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा रिजल्ट जारी करने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://cgbse.nic.in पर जाकर अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं। यहां से आप अपने रोल नंबर और दिए गए कैप्चा कोड के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़िए –

Lok Sabha Election: 19 अप्रैल को 21 राज्यों में कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, देखें पूरी लिस्ट

Chhattisgarh: आयुष्मान भारत प्रोत्साहन राशि वितरण मे भारी गोलमाल: कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, CMHO को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग

डाकघर में 7.4% ब्याज देने वाला MIS खाता कैसे खोलें? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

PAN Card Update: पैन कार्ड में नाम, पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर कैसे बदलें? जानें यहां

10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर! गणित, संस्कृत, विज्ञान में फेल हो, 4000 रुपए दो पास कर देंगे; जानिए क्या है पूरा मामला