CG Vyapam Exams 2024: व्यापम ने B.Ed, Pre PET, Nursing, इंजीनियरिंग, फार्मेसी समेत 13 परीक्षाओं की संभावित तिथि में एक फिर हुआ बदलाव, जानिए अब कब होंगे परीक्षाए

Chhattisgarh Vyapam Upcoming Exam 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विभिन्न संस्थाओं में प्रवेश के लिए प्री बीएड, प्री डीएलएड, प्री नर्सिंग, प्री पीईटी, पोस्ट बेसिक नर्सिंग PBN24, एमसीए24, एमएससी नर्सिंग MSCN24, प्री पीएटी, पीईटी PET24, पीपीएचटी PPHT24, प्री बीए बीएड और बीएससी बीएड समेत 13 पारक्षाओं की संभावित डेट को व्यापम ने एक बार संशोधित कर चुका हैं। इसके बाद एक बार फिर इन परीक्षाओं की डेट के लिए नया आदेश जारी कर दिया गया हैं।


–छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, पोस्ट बेसिक नर्सिंग PBN24 और एमएससी नर्सिंग MSCN24 की संभावित एग्जाम्स डेट 30 मई 2024 दिन गुरुवार को दोनों पाली में आयोजित होना था। वहीं, बीएसी नर्सिंग BSCN24 की संभावित एग्जाम्स डेट 13 जून 2024 दिन गुरुवार को सुबह वाली पाली में आयोजित होना था। जिसको व्यापम ने संशोधित करते हुए अब 7 जुलाई दिन रविवार को दोनों पाली में आयोजित होना तय था। जिसमें फिर से बदलाव करते हुए अब 14 जुलाई को आयोजित होना हैं।

– प्री बीएड BEd24 और प्री डीएलएड DElEd 44की संभावित एग्जाम्स डेट 2 जून 2024 दिन रविवार को दोनों पाली में आयोजित होना था। जिस पर व्यापम ने संशोधित करके अब 30 जून दिन रविवार कर दिया हैं।

–पीईटी PET24 और पीपीएचटी PPHT24 की संभावित एग्जाम्स डेट 6 जून 2024 दिन गुरुवार को दोनों शिफ्ट में आयोजित होना था। वहीं, प्री एमसीए MCA24 का परीक्षा 30 मई को होना था।  लेकिन, बदलाव के बाद अब 13 जून दिन गुरुवार को दोनों पाली में आयोजित किया जाएगा।


–वहीं, प्री पीएटी PAT24 और पीव्हीपीटी PVPT 24 की संभावित एग्जाम्स डेट 16 जून 2024 दिन रविवार सुबह पाली में आयोजित होना था। वहीं, प्री बीए बीएड और बीएससी बीएड की संभावित एग्जाम्स डेट 13 जून 2024 दिन गुरुवार को दोनों पाली में आयोजित होना था। जिसमें बदलाव किया गया हैं। जिसके बाद 16 जून दिन रविवार को दोनों पालियों में आयोजित होना तय था। लेकिन, अब 9 जून रविवार को सुबह पाली में आयोजित होगा।

–इसके अलावा, प्री पीपीटी PPT24 की संभावित एग्जाम्स डेट 23 जून 2024 दिन रविवार सुबह पाली में आयोजित होगा। इस परीक्षा में किसी तरह का संशोधन नहीं किया गया हैं।

इन्हें भी पढ़िए -10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कितने अंक लाने पर होंगे पास? जानें यहां

Lok Sabha Election: कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार का वीडियो वायरल, महिला को थप्पड़ मारते दिखे, Video

Janhvi Kapoor ने ग्लैमरस लुक से नहीं हट रही फैंस की नजर, Black & White Mini Dress में बेहद Hot लग रही एक्ट्रेस…

पैसों के मामले में इन राशि वालों को इस सप्ताह रहना होगा सावधान, वरना घिर सकते हैं आर्थिक संकट में

छत्तीसगढ़: इतने दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, पैग लगाने वालों को बड़ा झटका, जानिए फिर कब खुलेंगी

देखिए संशोधन के बाद जारी हुआ पूरी लिस्ट –

screenshot 20240504 133929 samsungnotes6344876369487776972