बलरामपुर: भाजयुमो ने घेराव के साथ ही बदल दिया सरकारी दफ्तर का नाम, प्रदेशाध्यक्ष ने कहा आवाज बनकर लड़ रहे है लड़ाई



बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिस कार्यालय का भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज रैली निकालकर घेराव किया..उस कार्यालय का नाम बेरोजगार कार्यालय रख दिया..यह कहना था भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू का..जो आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर बलरामपुर पहुँचे थे..और भाजयुमो के प्रदेशव्यापी आव्हान पर रोजगार कार्यालय घेराव के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए..इस कार्यक्रम में भाजयुमो का उत्साहवर्धन करने पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम समेत क्षेत्रीय भाजपा के वरिष्ठ नेताओ ने भी अपनी आमद दर्ज करायी !..

बता दे कि इन दिनों भाजयुमो के प्रदेशव्यापी आव्हान पर जिला स्तर पर भाजयुमो रोजगार कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन कर रही है..भाजयुमो का आरोप है..की प्रदेश सरकार बहरी हो चुकी है..साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था..लेकिन अब प्रदेश की भूपेश सरकार बेरोजगार युवाओं को छल रही है..

वही भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि भाजयुमो प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की आवाज बनकर प्रदेश के हर कोने में प्रदर्शन कर रही है..इसके साथ भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनती है तो परिस्थितिया बदलेंगी!..