IG सरगुजा के निर्देश के बाद बलरामपुर पुलिस हुई अब सख्त..जब SP कोशिमा ने सम्हाली कमान..तो 1 के बाद 1 कटने लगी चालान.. और यातायात प्रभारी ने दी सख्त हिदायत!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..रेंज आईजी रतन लाल डांगी के आदेश बाद अब बलरामपुर जिले में भी पुलिस लॉक डाऊन के दौरान बेवजह घूमने वाले लोगो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है..और अब पुलिस ऐसे लोगो के विरुद्ध चलानी कार्यवाही भी कर रही है..वही पुलिस इस बात का ध्यान रख रही है..जिससे जरूरतमंदों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो..

दरअसल कल शाम पुलिस कप्तान टीआर कोशिमा व एडिशनल एसपी प्रशांत कतलम खुद शहर की सड़कों पर निकले थे..इस दौरान उन्होंने शहर के चौक चौराहों पर बनाये गए चेक प्वाइंट्स का निरीक्षण किया था..

वही सड़को पर बेवजह मोटर सायकल दौड़ा रहे लोगो पर कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस कप्तान ने दिए थे..जिसके बाद सिटी कोतवाली के सामने दलबल के साथ मुस्तैद यातायात प्रभारी सूबेदार विकास नारंग ने आम से आम और खास से खास लोगो पर चलानी कार्यवाही करते हुए ..उन्हें समझाईश दी..और दोबारा बेवजह घूमते पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की हिदायत दी..

बता दे कि इस समय कोविड 19 के संक्रमण से बचने एहतियात के तौर लॉक डाऊन है..और स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्यक सामग्री खरीदी – बिक्री के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक छूट दी जा रही है..