Chhattisgarh: बलरामपुर जिला शिक्षा अधिकारी राय निलंबित, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, मामला अनियमितता का!

बलरामपुर. District Education Officer suspended: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शिक्षा अधिकारी वी.के. राय को आज राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी के निलंबन की घोषणा आज स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में की.

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022-23 में सूरजपुर जिले में नियम विरुद्ध सामग्री क्रय करने के मामले में सरकार ने तत्कालीन सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी वी.के. राय को निलंबित कर दिया है. सूरजपुर में 11 करोड़ 36 लाख रुपये की सामग्री खरीदी गई थी.

बता दे कि प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सामग्री खरीदी में अनियमितता के मामले में वित्तीय वर्ष 2022-23 में सूरजपुर, बस्तर, मुंगेली, कोंडागांव के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें-