ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस के तहत महाविद्यालय परिसर में रोपे गए पौधे



सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय

सरगुजा: ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस के तहत प्राचार्य शशिमा कुजूर के दिशानिर्देश में हरियाली को बढ़ावा देने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। एनएसएस एवं इको क्लब के नोडल अधिकारी डॉ रोहित कुमार बरगाह के नेतृत्व में हरिहर छत्तीसगढ़ योजना के तहत विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं फूलदार वृक्ष रोपे गए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर, एनएसएस के कैडेट्स एवं इको क्लब के छात्र-छात्राओं ने अपना हाथ बँटाया।

इस संबंध में डॉ बरगाह ने बताया कि हरिहर छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत 1से 8 अगस्त तक प्राध्यापकों एवं एनएसएस कैडेट्स के द्वारा नियमित रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। भविष्य में भी इस योजना के तहत जगह चिन्हांकित कर वृक्षारोपण किया जाना है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं संवर्धन की जिम्मेदारी हम सभी का है। जिसे हम सभी को मिल जुलकर निभाना है। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी इसका उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है।

जिसके विरुद्ध आगामी दिनों में अभियान चलाते हुए इससे होने वाले नुकसान के प्रति लोगो को जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर प्रो आर एस भगत, डॉ सी टोप्पो, स्नेहलता खलखो, डॉ जुगल किशोर कुजूर, डॉ प्रवीण कुमार शीला, खेस सरिता देवी, धीरज मिश्रा, रामकिशुन टाइगर, सुशील नाग, आदेश गुप्ता, एफ आर गुप्ता सहित एनएसएस के स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।