आईपीएल में पानी पिलाता था, नहीं मिला एक भी मैच, अब जड़ दिया 17 गेंदों में 10 छक्का और 7 चौके के मदद से 88 रन…

Fatafat Desk: अफगानिस्तान के 20 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने अपने ही अंदाज़ में 48 गेंदों में 121 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में गुजरात फ्रेंचाइजी के हिस्सा थे, लेकिन गुजरात के ओपनर बैटर रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल के अच्छे प्रदर्शन के चलते गुरबाज को इस फ्रेंचाइजी में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. पुरे सीजन पानी पिलाते रहे. हाल ही में खत्म हुई अफगानिस्तान डोमेस्टिक सीरीज शपागीजा क्रिकेट लीग में ये कारनामा किया. हिंदुकुश स्टार्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 182 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. लेकिन हिंदुकुश स्टार्स के द्वारा बनाया गया 182 का रन का विशाल स्कोर अकेले रहमानुल्ला गुरबाज के लिए ही कम पड़ गया.


महज 48 गेंदों में 121 रनों की नाबाद पारी खेली

रहमानुल्ला गुरबाज ने 48 गेंदों में 251.1 स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 10 छक्के लगाकर 121 रनों का व्यक्तिगत स्कोर बना दिया.काबुल ईगल्स की ओर से रहमानुल्ला गुरबाज और इब्राहिम जादरान पारी का आगाज करने आए थे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 गेंदों में शतकीय साझेदारी की. पारी का तीसरे ओवर लेकर डालने आए अब्दलाह आदिल के ओवर में रहमानुल्ला गुरबाज ने 2,0,6N,6,4,6 कुल 31 रन बनाए. इस विशाल लक्ष्य को महज़ 13.5 ओवरों में पूरा कर दिया. और 9 विकेटों से काबूल ईगल्स को जीत दिलाई.


रहमानुल्ला गुरबाज ने अफगानिस्तान के लिए अब तक के लिए सबसे बड़ी टी 20 पारी खेलने का रिकार्ड अपने नाम किया. विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने 10 छक्के और 7 चौके यानी कि 88 रन महज़ छक्के और चौकों से ही बना लिए.इसके पहले करीम जन्नत ने ऐसी ही कारनामा 2019 में काबुल ईगल्स के लिए 120 रनों की पारी खेली थी.आपको बता दें कि अफगानिस्तान का घरेलू टी20 लीग में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज बेदह आक्रामक पारी के कारण चर्चा में आ गया है. अफगानिस्तान घरेलू लीग शपागीजा लीग में रहमानुल्ला गुरबाज 7 मैचों में 51 की औसत से 306 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.उन्होंने इस सीरीज में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 21छक्के और 24 चौके भी लगा चुके हैं.