जनसम्पर्क कार्यालय सरगुजा संभाग-अम्बिकापुर

समाचार
गुरू घासीदास लोककला महोत्सव हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित
अम्बिकापुर 16 दिसम्बर 2013/ अनुसूचित जाति वर्ग के लोगांे की पारंपरिक लोककला जैसे-लोकगीत, लोक गायन, लोक नृत्य ( पंथी नृत्य, पंडवानी, भरथरी ) पारंपरिक लोक वाद्य आदि के कलाकारों की प्रतिभा की पहचान करने एवं उन्हंे पुरस्कृत करने हेतु 18 से 31 दिसम्बर तक गुरू घासीदास लोककला महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इस हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय अम्बिकापुर में 23 दिसम्बर सायं 5 बजे तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। इसमें प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपए, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रूपए तथा तृतीय पुरस्कार 50 हजार रूपए है।
प्रविष्टि संबंधी जानकारी
महोत्सव हेतु प्रस्तुत की जाने वाली प्रविष्टि में अनुसूचित जाति लोककला दल का पूर्ण विवरण, अनुसूचित जाति वर्ग में अपनी पारम्परिक कला के माध्यम से चेतना जागृत करने तथा सामाजिक उत्थान के लिए किए गए कार्य का विवरण, इस क्षेत्र में प्राप्त किए गए पुरस्कार की जानकारी, उत्कृष्ट कार्य के विषय में प्रकाशित लेख का विवरण, सामाजिक चेतना जागृत करने तथा सामाजिक उत्थान के क्षेत्र मंे उनके कार्य के संबंध में कोई प्रख्यात व्यक्ति अथवा पत्र-पत्रिकाओं द्वारा की गई टिप्पणी की जानकारी देने कहा गया है।
प्रत्येक जिले में प्राप्त प्रविष्टि में से राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में शामिल करने के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा प्रविष्टियों का परीक्षण कर अथवा जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर प्रविष्टि भेजी जाएगी। राज्य स्तर पर कलेक्टर द्वारा प्रविष्टिकर्ताओं के बीच प्रतिस्पर्धा आयोजित कराने का निर्णय लिया जाता है तो संबंधित प्रविष्टिकर्ता दलों को जिला स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए आने-जाने एवं अन्य व्यय स्वयं करना होगा। जिले से राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए चयनित प्रविष्टिकर्ता को संबंधित सहायक आयुक्त के माध्यम से भेजा जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए नियत स्थान एवं तिथि की जानकारी जिला स्तर पर चयनित प्रविष्टिकर्ता को सहायक आयुक्त द्वारा दी जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।
समाचार क्रमांक 1618/2013    —-0—-
समाचार
शक्कर कारखाने का पंचम पेराई सीजन 18 दिसम्बर से
29 दिसम्बर से होगी गन्ना खरीदी
अम्बिकापुर 16 दिसम्बर 2013/ सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखण्ड में स्थित माॅ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना का पंचम पेराई सत्र 2013-14 के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। कारखाने के प्रबंध संचालक ने बताया है कि 18 से 22 दिसम्बर तक बाॅयलर पूजा एवं बाॅयलर हीटिंग किया जाएगा। 23 दिसम्बर को बाॅयलर प्रेशर उठाकर हेडर ब्लो डाउन किया जाएगा।  24 से 25 दिसम्बर तक पावर टरबाईन लाईन ब्लो डाउन करना एवं लाईन बांधने, 26 से 28 दिसम्बर तक प्लांट ट्रायल एण्ड टेस्टिंग, 29 दिसम्बर को गन्ना खरीदी प्रारंभ किया जाएगा तथा 30 दिसम्बर से गन्ना पेराई प्रारंभ होगा।
समाचार क्रमांक 1619/2013    —-0—-

समाचार
प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान आॅफलाईन होगा
अम्बिकापुर 16 दिसम्बर 2013/ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डाॅ. ललित शुक्ला ने बताया है कि वर्ष 2013-14 में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के छात्र-छात्राओं को राज्य छात्रवृत्ति की द्वितीय किश्त का भुगतान आॅनलाईन किया जाना था, किन्तु इसे तैयार किए जाने वाले साफ्टवेयर के निर्माण में तथा सेंट्रल बैंक आॅफ इण्डिया द्वारा शिक्षा संगी छात्रवृत्ति कार्ड प्रदाय करने में विलंब होने के कारण सत्र 2013-14 में नवमी एवं दसवीं कक्षा की छात्रवृत्ति की द्वितीय किश्त का भुगतान आॅफलाईन किए जाने की स्वीकृति आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास रायपुर द्वारा प्रदान की गई है।
समाचार क्रमांक 1620/2013    —-0—-

समाचार
विभागीय परीक्षा में शामिल होने वाले अधिकारियों की सूची भेजने के निर्देश
अम्बिकापुर 16 दिसम्बर 2013/ अपर कलेक्टर सरगुजा श्री निर्मल तिग्गा ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को विभागीय परीक्षा में शामिल होने वाले अधिकारियों की सूची 20 दिसम्बर तक कलेक्टर कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए हैं। विभागीय परीक्षा सोमवार 28 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्धारित समयावधि मे जानकारी भेजने हेतु निर्देशित किया है।
समाचार क्रमांक 1621/2013    —-0—-
समाचार
18 दिसम्बर शुष्क दिवस घोषित
अम्बिकापुर 16 दिसम्बर 2013/ छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसम्बर, बुधवार को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानें, एफ.एल.2, एफ.एल.3 (होटल बार) एवं एफ.एल.8 बंद रखी जाएंगी।
समाचार क्रमांक 1622/2013    —-0—-
समाचार
साक्षर भारत कार्यक्रम
नवसाक्षरों को पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा में शामिल कराने के निर्देश
अम्बिकापुर 16 दिसम्बर 2013/ समतुल्यता कार्यक्रम का आयोजन फरवरी 2014 के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाना है। इसके तहत 15 वर्ष के अधिक उम्र के नवसाक्षरों, शाला त्यागी किशोरों, युवाओं और प्रौढ़ो को पांचवी एवं आठवीं की परीक्षाओं में शामिल कराना है। परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 1 से 5 फरवरी है।
जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने सरगुजा, सूरजपुर एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत समतुल्यता कार्यक्रम के अन्तर्गत नवसाक्षरों को पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा में शामिल कराने के निर्देश दिए हैं।
समतुल्यता कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष से अधिक उम्र के तीसरी स्तर तक की पढ़ाई कर चुके व्यक्तियों को पांचवीं कक्षा तथा पांचवीं तक की पढ़ाई कर चुके व्यक्तियों को आठवीं स्तर की समतुल्यता परीक्षा में शामिल कराने का लक्ष्य रखा गया है। ये परीक्षाएं पांचवीं कक्षा के लिए जिला प्राथमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 2014 तथा आठवीं कक्षा के लिए जिला पूर्व माध्यमिक परीक्षा 2014 के नाम से जानी जाएंगी। इन बोर्ड परीक्षाओं में 15 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को ही शामिल होने की पात्रता होगी। विद्यालयों में नियमित विद्यार्थियों के रूप में अध्यनरत 15 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियांे का शामिल होने की पात्रता नहीं होगी। समतुल्यता परीक्षाओं का संचालन जिला स्तरीय बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर परीक्षार्थियांे के नाम का संकलन प्रेरक के सहयोग से ग्राम के प्रभारी शिक्षक करेंगे।
जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा विभिन्न गतिविधियों के हेतु कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। ग्राम के प्रभारी शिक्षक 12 जनवरी तक संकुल स्तर पर संकलित जानकारी जमा करेंगे। इसी प्रकार संकुल प्रभारी 15 जनवरी तक विकासखण्ड स्तर पर तथा सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी 20 जनवरी तक जानकारियां संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में या जिला लोक शिक्षा समिति सरगुजा में जमा करेंगे।
समाचार क्रमांक 1623/2013    —-0—-
समाचार
दो प्रधानपाठक निलम्बित
अम्बिकापुर 16 दिसम्बर 2013/ सरगुजा संभाग के कमिश्नर डाॅ. बी.एस.अनंत द्वारा जशपुर जिलान्तर्गत फरसाबहार विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक शाला माटीपहाड़छर्रा के प्रधानपाठक श्री पुरनो राम देहरी को 14 नवम्बर से 30 नवम्बर तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने तथा सरगुजा जिलान्तर्गत अम्बिकापुर विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक शाला सुंदरपुर की प्रधानपाठिका श्रीमती कल्पना साहू को मारपीट का दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कमिश्नर कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि कलेक्टर जशपुर द्वारा श्री पुरनो राम देहरी के अनुपस्थित रहने के संबंध में कारण बताओ सूचना जारी किया गया था। श्री देहरी द्वारा प्रस्तुत प्रत्युत्तर संतोषप्रद नहीं पाए जाने के कारण उनका कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के विपरीत पाए जाने पर निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय फरसाबहार नियत किया गया है। श्री देहरी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
पूर्व माध्यमिक शाला सुंदरपुर की प्रधानपाठिका श्रीमती कल्पना साहू एवं पंचायत शिक्षिका श्रीमती उषा चैबे के मध्य हुई मारपीट की जांच में श्रीमती कल्पना साहू दोषी पाई गई। जिसके फलस्वरूप श्रीमती कल्पना साहू को निलंबित करते हुए मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अम्बिकापुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
समाचार क्रमांक 1624/2013    —-0—-
समाचार
मतदाता सूची मुद्रण कार्य के लिए निविदा आमंत्रित
अम्बिकापुर 16 दिसम्बर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा द्वारा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के समय प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण पश्चात फोटोयुक्त पूरक निर्वाचक नामावली 2014 की पी.डी.एफ. फाईल की सी.डी. के माध्यम से सरगुजा जिले के कुल तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता सूचियों को 10-10 प्रतियों में लेजर प्रिन्टर से दोनो तरफ मुद्रण का कार्य जिला स्तर पर कराया जाना है। चयनित फर्म को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा पी.डी.एफ. फाईल की सी.डी. उपलब्ध कराए जाने के बाद 5 दिवस में मुद्रण का कार्य स्वयं के कागज मे जिला मुख्यालय में ही स्वच्छ और त्रुटिरहित करना होगा।
निविदा प्रपत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा के कार्यालय में कार्यालयीन दिवस में प्रस्तुत किया जा सकता है। चयनित फर्म को निविदा स्वीकृत होने के उपरांत राष्ट्रीयकृत बैंक का डिमाण्ड ड्राफ्ट 2 हजार रूपए के मान से जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा के नाम से प्रस्तुत करना होगा। इच्छुक फर्म 19 दिसम्बर अपरान्ह 3 बजे तक निविदा प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध मंे विस्तृत जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
समाचार क्रमांक 1625/2013    —-0—-

समाचार
खुरहा चपका नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सघन टीकाकरण
अम्बिकापुर 16 दिसम्बर 2013/ राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत पशुधन विकास विभाग द्वारा एफ.एम.डी. (खुरहा चपका) नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दो चरणों में सघन टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पशु चिकित्सा सेवाएं अम्बिकापुर के उप संचालक ने बताया है कि टीकाकरण का प्रथम चरण 24 दिसम्बर 2013 तक तथा द्वितीय चरण 6 से 14 जनवरी तक चलाया जाएगा। एफ.एम.डी. जानलेवा बीमारी नही है, परन्तु नवजात बछड़ों के लिए यह घातक बीमारी है। इस बीमारी से दूध देने वाली पशुओं का दूध कम हो जाता है।
टीकाकरण कार्यक्रम सरगुजा जिले के सभी ग्रामों में चलाया जा रहा है। इस हेतु सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, गौसेवक, प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताआंे को शामिल करते हुए 93 टीकाकरण दल गठित किए गए हैं। ये दल सभी ग्रामों में निःशुल्क टीकाकरण करेंगे। उप संचालक ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं पशुपालकों से कार्यक्रम में सहयोग करने का आग्रह किया है।
समाचार क्रमांक 1626/2013    —-0—-
समाचार
नवाजतन योजना: कुपोषित बच्चों की संख्या में आई कमी
अम्बिकापुर 16 दिसम्बर 2013/ महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दिलदार सिंह मराबी द्वारा नवाजतन योजना के तहत आज चयनित ग्राम पंचायत गोविन्दपुर के मुरताडाड़ के कोरवा जनजाति बाहुल्य ग्राम में कुपोषित बच्चों के पालकों से घर-घर जाकर भेंट करते हुए कुपोषित बच्चों के पालकों को समझाईश दी गई। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से कोरवा जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाने के संबंध में चर्चा की गई। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया है कि 6 जून 2013 को वजन उत्सव के दौरान कुल 52 मध्यम कुपोषित एवं 30 गंभीर कुपोषित बच्चे पाए गए थे। वर्तमान में सुपोषण कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन उपरान्त नवम्बर 2013 की स्थिति में कुल 37 एवं 17 गंभीर कुपोषित बच्चे पाए गए। कुपोषित बच्चों के पालकों को बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी देखभाल करने संबंधी समझाईश दी गई।
समाचार क्रमांक 1627/2013    —-0—-
समाचार
पंचायत शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु 4.02 करोड़ पुनराबंटित
अम्बिकापुर 16 दिसम्बर 2013/ जिला पंचायत कार्यालय सरगुजा द्वारा सरगुजा, सूरजपुर एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिल के शिक्षा विभाग अन्तर्गत कार्यरत पंचायत संवर्ग शिक्षकों के माह नवम्बर 2013 के वेतन भुगतान हेतु 4 करोड़ 2 लाख 85 हजार रूपए की राशि पुनराबंटित की गई है। इनमें सरगुजा जिले के पंचायत शिक्षकों हेतु 1 करोड़ 86 लाख 13 हजार, सूरजपुर जिले के पंचायत शिक्षकों हेतु 1 करोड़ 65 लाख 15 हजार तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पंचायत शिक्षकों हेतु 51 लाख 57 हजार रूपए पुनराबंटित किए गए है।
जिला पंचायत के लेखा अधिकारी ने बताया है कि सरगुजा जिले के अम्बिकापुर विकासखण्ड अन्तर्गत कार्यरत व्याख्याता पंचायत, शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत के वेतन भुगतान हेतु 61 लाख 67 हजार रूपए का पुनराबंटत किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत लखनुपर के व्याख्याता पंचायत, शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत के वेतन भुगतान हेतु 35 लाख 70 हजार, उदयपुर हेतु 13 लाख 82 हजार, लुण्ड्रा हेतु 43 लाख 43 हजार, बतौली हेतु 11 लाख 17 हजार, सीतापुर हेतु 14 लाख 28 हजार तथा जनपद पंचायत मैनपाट अन्तर्गत कार्यरत व्याख्याता पंचायत, शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत के वेतन भुगतान हेतु 6 लाख 6 हजार रूपए का पुनराबंटन किया गया है।
सूरजपुर जिले के सूरजपुर विकासखण्ड अन्तर्गत कार्यरत व्याख्याता पंचायत, शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत के वेतन भुगतान हेतु 55 लाख 77 हजार, रामानुजनगर हेतु 30 लाख 92 हजार, प्रेमनगर हेतु 9 लाख 71 हजार, भैयाथान हेतु 40 लाख 65 हजार, ओड़गी हेतु 9 लाख 98 हजार तथा जनपद पंचायत प्रतापपुर अन्तर्गत कार्यरत व्याख्याता पंचायत, शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत के वेतन भुगतान हेतु 18 लाख 12 हजार रूपए पुनराबंटित की गई है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलरामपुर जनपद अन्तर्गत कार्यरत व्याख्याता पंचायत, शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत के वेतन भुगतान हेतु 4 लाख 42 हजार, रामचन्द्रपुर हेतु 18 लाख 89 हजार, राजपुर हेतु 10 लाख 86 हजार, वाड्रफनगर हेतु 14 लाख 4 हजार, शंकरगढ़ हेतु 76 हजार तथा जनपद पंचायत कुसमी अन्तर्गत कार्यरत व्याख्याता पंचायत, शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत के वेतन भुगतान हेतु 2 लाख 60 हजार रूपए पुनराबंटित की गई है।