सरगुजा- दो प्रधानपाठक निलम्बित….

अम्बिकापुर 16 दिसम्बर

सरगुजा संभाग के कमिश्नर डाॅ. बी.एस.अनंत द्वारा जशपुर जिलान्तर्गत फरसाबहार विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक शाला माटीपहाड़छर्रा के प्रधानपाठक श्री पुरनो राम देहरी को 14 नवम्बर से 30 नवम्बर तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने तथा सरगुजा जिलान्तर्गत अम्बिकापुर विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक शाला सुंदरपुर की प्रधानपाठिका श्रीमती कल्पना साहू को मारपीट का दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कमिश्नर कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि कलेक्टर जशपुर द्वारा श्री पुरनो राम देहरी के अनुपस्थित रहने के संबंध में कारण बताओ सूचना जारी किया गया था। श्री देहरी द्वारा प्रस्तुत प्रत्युत्तर संतोषप्रद नहीं पाए जाने के कारण उनका कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के विपरीत पाए जाने पर निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय फरसाबहार नियत किया गया है। श्री देहरी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
पूर्व माध्यमिक शाला सुंदरपुर की प्रधानपाठिका श्रीमती कल्पना साहू एवं पंचायत शिक्षिका श्रीमती उषा चैबे के मध्य हुई मारपीट की जांच में श्रीमती कल्पना साहू दोषी पाई गई। जिसके फलस्वरूप श्रीमती कल्पना साहू को निलंबित करते हुए मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अम्बिकापुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।