महिला पुलिस थाना में गृहमंत्री ने उठाया कचरा : पौधरोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने संकल्प

अम्बिकापुर 02 अक्टूबर 2014
  • महिला पुलिस थाना में कचरा उठाकर गृहमंत्री ने दिया स्वच्छता का संदेष पौधरोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने संकल्प
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर प्रदेष के गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने आज महिला पुलिस थाना परिसर से कचरा उठाकर स्वच्छता का संदेष दिया। उन्होंने परिसर में पुलिस के जवानों एवं आला अधिकारियों के साथ कचरा उठाते हुए परिसर की साफ-सफाई की तथा परिसर में ही पौधरोपण करते हुए पर्यावरण को स्वस्थ्य एवं हरा-भरा बनाने संकल्प लिया गया।unnamed (8)
इस अवसर पर कमिष्नर श्री टी.सी. महावर, पुलिस महानिरीक्षक श्री टी.जे. लांगकुमेर, महापौर श्री प्रबोध मिंज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नेताम, पूर्वमंत्री श्री रामविचार नेताम, श्री अनिल सिंह मेजर, श्री अम्बिकेष केषरी, श्री अखिलेष सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. डीएफओ श्री मोहम्मद शाहिद, अपर कलेक्टर श्री एन.एन. एक्का, श्री बाबूलाल अग्रवाल स्वच्छता अभियान में शामिल हुए तथा पौधरोपण भी किया।