छत्तीसगढ़: मेडिकल शॉप के आड़ में घर और दुकान से की जा रही थी नशीली इंजेक्शन की बिक्री, पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को किया गिरफ्तार

अम्बिकापुर. मेडिकल शॉप की आड़ में नशीली इंजेक्शन एवं टेबलेट बिक्री करने वाले व्यक्तियों को सरगुजा पुलिस ने एक अभियान “नवाबिहान” चलाकर पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया हैं। दरअसल, सरगुजा पुलिस द्वारा जिले में हो रहे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए नवाबिहान चला रही हैं। जिसके तहत् ये कार्यवाही हुई हैं।

इसी बीच, 23 फरवरी 2024 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि, जनपदपारा रोड स्थित दर्श मेडिकल दुकान के संचालक द्वारा अपने मेडिकल दुकान एवं घर में प्रतिबंधित इंजेक्शन एवं टेबलेट रखकर नवयुवकों कों अधिक कीमत पर बेचता हैं। जिसपर नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर बताए स्थान दर्श मेडिकल दुकान की घेराबंदी कर संचालक कों पकड़ा गया और पूछताछ किया गया। पूछताछ में संदेही महिला द्वारा नाम ज्योति जायसवाल पति देवेश जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी जनपदपारा अम्बिकापुर का होना बताई।संदेही महिला के दुकान एवं जनपदपारा स्थित घर की तलाशी लेने पर कुल 310 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन एवं 318 नग प्रतिबंधित नशीला टेबलेट कुल किमती लगभग 83000 रुपए मौक़े से बरामद किया गया हैं। आरोपी से घटना के विषय में पूछताछ करने पर प्रतिबंधित इंजेक्शन एवं टेबलेट कों मेडिकल दुकान के आड़ मे दुकान एवं घर से बिक्री करना स्वीकार किया गया हैं।

इसलिए आरोपी के खिलाफ़ धारा 21(सी), 22(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया हैं और न्यायिक हिरासत के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया हैं।

इस कार्यवाही में औषधि निरीक्षक अनिल कुमार पैकरा, आलोक कुमार मौर्य, थाना कोतवाली से SI सुनीता भारद्वाज, ASI अभिषेक पाण्डेय, MHC अंजू एक्का, HC अमित प्रताप सिंह, छत्रपाल सिंह, आरक्षक मंटू गुप्ता, विमल कुमार,शिव राजवाड़े, रूपचंद एक्का, सैनिक श्याम साहू शामिल रहे।

इन्हें भी पढ़िए – बाइक लेने की हैं सोच तो ये 125 CC के टॉप 5 बाइक, जिसमें हैं लुक, पावर और परफॉर्मेंस का शानदार Combination

राशनकार्ड धारकों के पास आखरी मौका, नवीनीकरण की तिथि 15 मार्च तक बढ़ाई गई, जानिए- मोबाईल से कैसे करें Renewal

छत्तीसगढ़: 14 दिन शराब दुकान बंद, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश!

CG Entrance Exam 2024: प्री बीएड, प्री डीएलएड, प्री बीएससी बीएड, प्री बीए बीएड Online रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कब हैं Exam!