CG Entrance Exam 2024: प्री बीएड, प्री डीएलएड, प्री बीएससी बीएड, प्री बीए बीएड Online रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कब हैं Exam!


रायपुर. Pre B.Ed, Pre D.El.Ed, Pre B.Sc B.Ed, Pre BA B.Ed Exam Date: छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं जो अपना भविष्य एक शिक्षक के रूप के देख रहे या उसकी चाहत रखते या फिर तैयारी में लगे हुए हैं। तो आपके लिए खुशखबरी हैं। दरअसल, शिक्षक बनने से पहले जिस डिग्री/डिप्लोमा की जरूरत पड़ता उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के प्रक्रिया शुरु हो गई। इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा समय-सीमा निर्धारित कर आदेश जारी कर दिया हैं।

व्यापम द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्री बीएड, प्री डीएलएड, प्री बीएससी बीएड और प्री बीए बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने एवं परीक्षा की संभावित तिथि घोषित किया गया हैं। जिसके अनुसार, प्री बीएड, प्री डीएलएड, प्री बीएससी बीएड और प्री बीए बीएड प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 फरवरी 2024 से शुरू हो चुका हैं। वहीं, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2024 हैं। इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी अपने फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की गलती कर जाते हैं, तो उसे सुधार करने की भी व्यवस्था व्यापम द्वारा की गई हैं। जिसके लिए 25 मार्च से 27 मार्च के बीच अभ्यर्थी त्रुटि सुधार कर सकते हैं। वही, उक्त कोर्सो की परीक्षा 2 जून 2024 को आयोजित किया गया हैं। ये एग्जाम दो पाली में आयोजित होगा। जिसमें प्री बीएड की प्रथम पाली यानी सुबह और प्री डीएलएड, प्री बीएससी बीएड, प्री बीए बीएड की दूसरा पाली यानी की दोपहर को आयोजित होगा।

इच्छुक अभ्यर्थी उक्त कोर्सों की ऑनलाइन फार्म व्यापम की ऑफिशल वेबसाइट http://vyapam.cgstate.gov.in या http://vyapamaar.cgstate.gov.in पर निर्धारित तिथि तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें।

इन्हें भी पढ़िए –

पढ़िए आदेश –

img 20240223 wa00311818877975229270866