छत्तीसगढ़ के इस जिले में 30 अलग-अलग पदों पर 140 से अधिक पदों के नौकरी के लिए प्लेसमेंट कैंप, इस तारीख़ को होगी, स्पेशल लड़कियों के लिए, जाने पूरी डिटेल…

Mega Placement Camp for Girls: छत्तीसगढ़ के महिला युवाओं के लिए प्राइवेट सेक्टर में जॉब पाने का सुनहरा मौका हैं। 30 अलग-अलग पदों पर 140 से पद पर नौकरी के लिए प्लेसमेंट केम (वूमन स्पेसिफिक जॉब फेयर) का अयोजन किया जा रहा हैं। प्लेसमेंट कैंप कैंप इस महीने के तारीख 30 जनवरी को आयोजित किया गया हैं। इन नौकरी के लिए इच्छुक एवं योग कैंडीडेट्स दिए गए निर्धारित समय और स्थान पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती-

मेगा प्लेसमेंट कैंप (वूमन स्पेसिफिक जॉब फेयर) में 146 नौकरियां दी जाएगी। 30 अलग-अलग पद पर होगी भर्ती। इनमें कंप्यूटर ऑपरेटर 10 पद, बैंक ऑफिस एग्जीक्यूटिव 5 पद, फ्रंट ऑफिस एडमिन 1 पद, सेल्स एग्जीक्यूटिव 12 पद, ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव 2 पद, HR एग्जीक्यूटिव 4 पद, काउंटर सेल्स 11 पद, स्टाफ नर्स 5 पद, अकाउंटेंट 2 पद, फील्ड एग्जीक्यूटिव 10 पद, सर्विस इंजीनियर 2 पद सेल्स मैनेजर 2 पद, सेल्स कोऑर्डिनेटर 8 पद, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव 10 पद, एसोसिएशन कोआर्डिनेटर 1 पद, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन 5 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर 5 पद, टेलीकॉलर 6 पद, HR ऑफिस 1 पद, पर्सनल असिस्टेंट 1 पद, IT एग्जीक्यूटिव 2 पद, टैली ऑपरेटर 1 पद, S.A.P. कंसलटेंट 1 पद, अकाउंट असिस्टेंट 3 पद, अकाउंट मैनेजर 1 पद, सिक्योरिटी गार्ड 2 पद, टेलीकॉलर एग्जीक्यूटिव 4 पद, बैंक ऑफिस असिस्टेंट 5 पद, फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव 6 पद और लेरेवल डेवलपर के 10 पद हैं।

उक्त पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य कैंडीडेट्स अपने सभी मूल दस्तावेज के साथ जिला रोजगार स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग के कार्यालय में 30 जनवरी को 11 बजे उपस्थित हो सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए दुर्ग जिला के सूचना पटल, मॉडल कैरियर सेंटर एवं दुर्ग जिला के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर उपलब्ध हैं।