सरगुजा भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले ही ऊठने लगा बगावती सूर!..टिकट के एक दावेदार ने दिया इस्तीफा..

अम्बिकापुर… सरगुजा भाजपा में लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी चयन के बाद अब बगावत के सुर ऊठने लगे है.और भाजपा शासनकाल में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रहे प्रबोध मिंज के आयोग की सदस्यता दिए गए इस्तीफे को इसी नजरिए से जोड़ कर देखा जा रहे है..इसके साथ ही अब यह भी कयाश लगाए जा रहे है..की सरगुजा भाजपा में सब कुछ ठीक नही चल रहा है..और पार्टी की अंतर्कलह चुनाव से पहले ही भाजपा कार्यालय की चार दिवारी से बाहर आ जायेगी…

दरअसल सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में 3 चरण में मतदान होना है..और इस सीट से भाजपा और कांग्रेस ने अपने -अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी कर दिया है..और अब चुनाव प्रचार ने भी गति पकड़ लिया है..इस सीट से कांग्रेस ने 3 बार सांसद रहे व मौजूदा दौर में सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है..तो वही भाजपा ने भूत पूर्व महिला बाल विकास मंत्री रेणुका सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है..जिसके बाद से ही सरगुजा भाजपा में बगावत के सुर ऊठने के कयाश लगाए जा रहे थे..

IMG 20190328 WA0002

बता दे कि भाजपा शासनकाल में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रहे प्रबोध मिंज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है..हालांकि उनका कार्यकाल इसी साल के जून में समाप्त होने वाला था..प्रबोध मिंज 2 बार नगर निगम अम्बिकापुर के महापौर भी रह चुके है..और उन्होंने ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने पार्टी के आला नेताओ के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की थी..

बहरहाल लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है.. ऐसे में एन चुनाव प्रचार के मौके पर भाजपा के सक्रिय नेताओ का पार्टी की गाईड लाईन से अलग होना पार्टी के लिए किसी झटके से कम नही हो सकता..