Surguja News: काँग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने पर युंका ने मनाया गौरव दिवस

सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय

अम्बिकापुर: प्रदेश सरकार के चार साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में युंका ने गौरव दिवस के दिवस में मनाते हुए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। युंका विधानसभा अध्यक्ष मंटु गुप्ता के नेतृत्व में धान खरीदी केंद्र भुषु एवं ग्राम खड़ादोरना स्थित गोठान में गौरव दिवस मनाते हुए भूपेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को बताया। युंका अध्यक्ष ने धान खरीदी केंद्र में किसानों के कल्याण के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में क्षेत्र से आये किसानों को अवगत कराया।

गोठान में मौजूद ग्रामवासियों को जानकारी देते हुए युंका अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार नरूवा, गरुवा, घुरूवा और बाड़ी योजना संचालित कर रही है। यह योजना गरीब किसान एवं ग्रामवासियों को लाभान्वित करने के लिए सरकार द्वारा लागू किया गया है। इस योजना के तहत चलाये जा रहे गोधन न्याय योजना से काफी लोग लाभान्वित हुए है और आगे भी होते रहेंगे। इस अवसर पर हिराधन राम, अंकित गुप्ता, पुरुषोत्तम दास समेत किसान एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।