BREAKING :पीएम आवास के नाम पर झांसा देकर सोने चांदी का चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा..


जांजगीर चांपा। श्रीमती सरबती बाई पति उपित राम जाति सतनामी उम्र 50 साल साकिन मेऊभांठा थाना पामगढ़ के द्वारा थाना में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 8 मार्च 2019 को दोपहर 2.30 बजे करीबन दो मो.सा. में 03 व्यक्ति इनके निवास पर प्रधान मंत्री आवास योजना का अधिकारी बनकर घर में घुसकर पीड़िता को पी.एम. आवास योजना के तहत घर बनाने के लिये 02 लाख रूपया दिलवाने के नाम पर पीड़िता के पहने सोने का माला को फोटो खिचने के खिचने के नाम पर निकलवाकर पीड़िता को फोटो खिचने के बहाने घर से बाहर निकालकर पीड़िता को झांसा देकर पीड़िता के सोने का माला को तीनो आरोपी द्वारा मिलकर चोरी करके तथा मौके पर आरोपी का एक मो.सा. छोड़कर भाग गये जिस पर पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 113/19 धारा 454,380,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल माथुर (भा.पु.से.) के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मधुलिका सिंह (भा.पु.से.) तथा श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय श्री निखोलस खलखो के मार्ग दर्शन पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी लगातार की जा रही थी तथा मौके पर छुटे मो.सा. होण्डा सीबी साईन के इंजन नं. चेचिस नं. के आधार पर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान पता चला की मो.सा. हरिचरण कश्यप निवासी घाठाद्वारी के नाम पर दर्ज होना पाये जिनके पतासाजी करने पर पता कि उक्त आरोपी थाना चांपा के अपराध क्रमांक 129/16 धारा 420,506 बी, 34 भादवि के मामले का आरोपी है तथा वह लगातार फरार चल रहा है। जिनका पतासाजी करने पर वह अपने परिवार तथा रिश्तेदार से दूर भाग रहे थे। जिनको कोरबा दीपका क्षेत्र में पकड़ा गया तथा पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने 06-07 अन्य साथियो के साथ मिलकर गिरोह बनाकर कोबरा तथा जांजगीर जिला के विभिन्न क्षेत्रो में पी.एम. आवास योजना के तहत पैसा दिलाने के नाम पर महिलाओ के पहने सोने चांदी के जेवर को फोटो खिचने के नाम पर उतरवाकर झांसा देकर लगातार चोरी करना कबूल किये पूछताछ के दौरान निम्न जगहो पर सोने चांदी का जेवर अपने साथी 1. प्रकाश कुर्रे, 2. पवन बंजारे, 3.शशिकांत बंजारे, 4. देवेन्द्र महिलांगे, 5. कृष्णा यादव, 6. गुलशन कश्यप के साथ मिलकर लगभग दर्जनो स्थान पर चोरी करना बताये ।
घटनाकारित स्थान:- 1. करतला, 2. चैतमा, 3. रजकम्मा, 4. भैसमा, 5. उरगा, 6. हरदीबाजार, 7. बाराद्वार, 8. नगरदा, 9. बम्हनीडीह आदि क्षेत्रो से आरोपियो से जप्त सोने चांदी के जेवर सोना 5.5 तोला कीमती 178500 रू. तथा चांदी 02 किलो 600 ग्राम कीमती 88700 एवं दो नग मो.सा. एवं 01 नग मोबाईल जुमला कीमती 03 लाख 82 जार 200 रूपये।