घडी चौक की खराब घडी आपका समय कर सकती है खराब………..

Clock Square- ambikapur
Clock Square- ambikapur

अम्बिकापुर 

शहर के घडी चौक की घडी खूबसूरती के लगाई गई है या फिर लोगो की सुविधा के लिए , फिलहाल ये तय कर पाना मुश्किल इसलिए नजर आ रहा है क्योकि चौक की  घडी तकरीबन डेढ बरस से गायब रहने के बाद निगम प्रशासन के रहमो करम दोबारा अवतरित तो हो गई है। लेकिन इसके चारो तरफ के समय का अंतर ये साबित करता है,, कि घडी की  मे अब भी कुछ तकनीकी खामियां है। DSC 1744

 

दरअसल घडी चौक की घडी लंबे अर्से के बाद घडी चौक के प्राचीर पर नजर आई तो उसके कुछ ही दिन बाद घडी का समय अलग अळग बताने लगा। गौतरलब है कि चौक पर लगी घडी चारो तरफ से आने वाले मुसाफिरो को दिखती है। लेकिन अगर आप दगेवीगंज रोड के घडी चौक की तरफ आ रहे है, तो कृपया इस घडी के टाईम के झांसे मे मत आईएगा, क्योकि इस घडी का समय आपका समय खराब कर सकता है। और आप जिस काम के लिए जा रहे है उससे आप को विलंब हो जाएगा।

 

आपको जानकर हैरानी होगी, कि इसी घडी चौक से गुजर कर निगम आय़ुक्त ,कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, और तमाम ओहदेदार अधिकारी अपने अपने कार्यालय जाते है, लेकिन शायद उनकी नीची गाडियो से ऊंचाई मे लगी घडी ना दिखती हो। तभी तो शहर के ह्दय स्थल माने जाने वाले घडी चौक की घडी का समय अब तक खराब चल रहा है।