आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री से मिले

भोपाल

मध्यप्रदेश के आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह ने आज नई दिल्ली के शास्त्री भवन में केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री श्री जुएल ओराम से मुलाकात कर आदिवासी वित्त विकास निगम को केन्द्र से प्राप्त होने वाली अंश पूँजी 13 करोड़ 82 लाख रूपये राज्य को प्रदाय करवाने की मांग की। साथ ही उन्होंने केन्द्र की अम्ब्रेला योजना में आदिवासी छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में निरंतर 75 प्रतिशत केन्द्रीय हिस्सेदारी आश्वस्त करने का आग्रह किया। श्री ज्ञान सिंह ने कहा कि आदिवासी वित्त विकास निगम जहाँ आदिवासियों को रोजगार सुलभ करवाने का महत्वपूर्ण कार्य करता है वहीं आदिवासियों में शिक्षा विस्तार की दृष्टि से केन्द्र की अंब्रेला योजना विशेष महत्व रखती है। आदिवासी वित्त विकास निगम के कामों में राज्य अपनी हिस्सेदारी का पूर्ण निर्वाह कर रहा है जबकि केन्द्र से अब तक मात्र आंशिक हिस्सेदारी ही प्राप्त हुई। केन्द्र से अभी राज्य को 13 करोड़ 82 लाख रूपये प्राप्त होना शेष है। इस राशि को शीघ्र प्रदाय किया जाये ताकि आदिवासियों को रोजगार सुलभ करवाने के काम में अपेक्षित गति अर्जित की जा सके।

केन्द्रीय मंत्री श्री ओराम ने आदिवासी विकास योजनाओं के लिये मध्यप्रदेश शासन को हर स्तर पर इमदाद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के आदिम-जाति कल्याण के प्रमुख सचिव श्री पीसीमीणासचिव डॉ. वीणा घाणेकर, आयुक्त श्री उमाकान्त उमराव तथा संचालक श्री शिवनारायण सिंह चौहान भी मौजूद थे।