अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों की बागडोर होगी अब पुलिस के हाथ..!

चोरी हुआ मोबाईल, आरोपी सीसी टीव्ही में कैद

अम्बिकापुर(दीपक सराठे)

मेडिकल कॉलेज अस्पताल सह जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था अब पूरी तरह से वहां के पुलिस सुरक्षा कर्मियों के हाथों होगी। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के मद्देनजर अस्पताल में जितने भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं उन्हें पुलिस के द्वारा ही सही स्थानों पर लगाया जायेगा। बीती रात मोबाईल चोरी की एक घटना में अस्पताल के सीसी टीव्ही में आरोपी कैद हो चुका है। लगातार मोबाईल चोरी होने के मद्देनजर प्रबंधन ने यह बड़ा फैसला लिया है।

जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल सह जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 31 सीसी टीव्ही कैमरे विभिन्न वार्डों में लगाये गये हैं। इसके साथ ही हाल ही में 10 नगर सैनिक भी तैनात किये गये हैं। स्कील डेवलपमेंट के जरिये पुन: कुछ महिला सुरक्षाकर्मियों को भी यहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिये लगाय गया है, परंतु उन सुरक्षाकर्मियों के सही तरीके से ड्यूटी नहीं करने को लेकर सवाल कई बार खड़े हो चुके हैं। आलम यह है कि सही तरीके से ड्यूटी नहीं होने पर हर रोज किसी न किसी मरीज व परिजनों का मोबाईल चोरी व सामान चोरी होता आ रहा है। बीती रात भी महिला मेडिकल में एक मरीज का मोबाईल चोरी हो गया। हालांकि उक्त आरोपी का चेहरा सीसी टीव्ही में कैद हेा चुका है। सुरक्षा व्यवस्था में हर रोज हो रही लापरवाही का खामियाजा मरीज व उसके परिजन भुगत रहे हैं। इस कारण से प्रबंधन ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ घनश्याम सिंह ने कहा कि अब सारे सुरक्षाकर्मियों की बागडोर वहां के पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को दी जायेगी। अब पुलिस ही उन सुरक्षाकर्मियों को सही जगह पर ड्यूटी पर रखकर सुरक्षा व्यवस्था देखेगी। इसके लिये प्रक्रिया चालू कर दी गई है।