जांजगीर-चांपा। कौमी एकता कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष श्री विष्णु सोनी ने कहा कि मुझे एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी के द्वारा दी गई है तथा मुझे कौमी एकता प्रकोष्ठ कांग्रेस का ब्लाक अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति देकर सौगात दी गई है। श्री विष्णु सोनी ने बताया कि पिछले 5-7 सालो से समाज सेवा और अध्यात्म की ओर ध्यान दिया हूं आज विष्णु सोनी को बलौदा क्षेत्र के कम से कम 12-15 गांव में समाजसेवा और भक्ति भावना के नाम से जानते है। बलौदा के श्री सुदमा कश्यप ने बताया कि विष्णु सोनी के बारे से जितना कहा जाये कम है क्योकि सोनी जी को हम लोग गुरू की तरह मानते है। उन्होने बताया कि पहले सोनी जी किसी भी व्यक्ति के लिये मदद को आगे नही आते थे किंतु अब सोनी जी पहलेे की तरह कठोर नही है अब उनमें बहुत परिवर्तन आ चुका है।
कभी वाल्मीकी भी डाकू थे लेकिन भगवान की भक्ति मिल उनकी मुक्ती का मार्ग प्रशस्त हो गया उसी तरह किसी समय मै भी अच्छा व्यक्ति नही था लेकिन भगवान की कृपा और भक्ति ने मुझे ऐसे जीवन में परिवर्तन कर दिया कि आज लोगों की सेवा ही मेरा जीवन का मुख्य उद्ेश्य बन गया जब तक मेरे शरीर में प्राण रहेगा तब तक मानव सेवा प्राणी मात्र की सेवा के लिये मै अपना जीवन जीता रहूंगा यही मेरा लक्ष्य और मेरा उदेश्य है हर समाज के लोगो के लिये मैं समाज सेवा करता रहूंगा मेरे लिये किसी जाति किसी समाज का नही मेरे लिये प्राणी मात्र का सहयोग सेवा ही महत्व है इस तरह से विष्णु सोनी ने अपने जीवन में पिछले 10 सालो पहले का जीवक्ता इस जीवन में इतना परिवर्तन कर लिया इसलिये मुझे 10 महीना पहले उनके विचारों का सम्मान करते हुये कांग्रेस कौमी एकता प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ने ब्लाक कांग्रेस कौमी एकता का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
राहुल गांधी के जन्मदिन पर फल वितरण –
राहुल गांधी के जन्म दिवस पर कौमी एकता के ब्लाक अध्यक्ष विशनु सोनी ने जरूरत मंद लोगो को फल वितरित किया और श्री राहुल गांधी के जन्म दिवस की कोटि कोटि बधाई दी।