खबर के बाद जागा विभाग..परंतु फिर की खानापूर्ति…

[highlight color=”blue”]राष्ट्रीय राजमार्ग में गड्डो में डाली मिट्टी, दूसरे दिन फिर उभर आये गड्डे [/highlight]

[highlight color=”black”]अम्बिकापुर[/highlight][highlight color=”red”] “दीपक सराठे”[/highlight]

बिलासपुर चौक से लेकर लखनपुर मार्ग व रिंग रोड के उभर आये गड्डो को पाटने संभागायुक्त द्वारा लोक निर्माण विभाग को दिये गये निर्देश के बाद भी कोई काम नहीं होने पर फटाफट द्वारा प्रकाशित की गई खबर ने विभाग को नींद से जगाया तो जरूर परंतु एक बार फिर लोक निर्माण विभाग ने उन गड्डो में मिट्टी डालकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। दूसरे दिन ही बारिश के पानी में वह मिट्टी बह गई और गड्डे पुनरू अपने मूर्त रूप में दिखने लगे हैं। मात्र एक दिन के लिये किये गये इस मरम्मत कार्य में विभाग ने न जाने कितने पैसे खर्च कर दिये, इसका हिसाब तो विभाग के आला अधिकारी ही बता सकते हैं, परंतु उक्त मार्ग पर आवागमन करने वाली जनता के सामने खड़ी परेशानी आज भी जस की तस बनी हुई है।

राहगीरों के लिये जानलेवा हो चुकी इन सडकों को तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश कमिश्रर ने गत दिनों लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर सहित कलेक्टर को दिये थे। सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक में इन सडको की बदहाली का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया था। बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं खुल सकी थी। उक्ताशय की खबर 3 अगस्त को फटाफट ने प्रकाशित की थी। इस दौरान कलेक्टर ने भी जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू कराये जाने की बात कही थी। खबर के बाद लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों की नींद जरूर खुली और एक बार फिर उन गड्डो में मिट्टी डालने का काम विभाग के निर्देश पर कराया गया। उक्त मरम्मत कार्य के एक दिन पूरे ही नहीं हो पाये थे कि बारिश के पानी में उन गड्डो की मिट्टी बह गई और गड्डे पहले की तरह राहगीरों के लिये परेशानी का सबब बन गये। आखिर कब तक विभाग आला अधिकारियों के निर्देशों को इस तरह से खानापूर्ति कर पूरा करता रहेगा। विभाग की इस खानापूर्ति से सिर्फ उक्त मार्ग पर आवागमन करने वाली आम जनता न सिर्फ परेशान हो रही है, बल्कि उन गड्डो में गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं।