जिला पंचायत कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, लापरवाह अधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज लगाना भूले

जांजगीर चाम्पा। जिला पंचायत कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कोई पहली बार नही हो रहा है, इसके पहले भी पुराने फ़टे राष्ट्रीय ध्वज को कार्यालय में लगाते देखा गया है। यहाँ के लापरवाह अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि सभी अपने देश के संविधान का शपथ लेकर अधिकारी ,व नेता बनते है, लेकिन पद पाते ही सभी अपने जिम्मेदारी व कर्तब्य को भूल जाते है। जिला पंचायत जांजगीर कार्यालय में हमेशा राष्ट्रीय ध्वज लगा रहता था, लेकिन कुछ दिनों से इस कार्यालय में लगे राष्ट्रीय ध्वज जगह से गायब है। लेकिन यहां जिम्मेदार सीईओ व अध्यक्ष को इसकी जानकारी नही है। अपने नेतागिरी के चक्कर मे राष्ट्र की सम्मान को भी भूल गए है। लगातर कई दिनों से देखा जा रहा है। इस कार्यालय अधिकारीयो को अपने देश के सम्मान की चिंता नही है। पूर्व में भी यहाँ राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कई बार होते देखा गया है। खबर मीडिया में आने के बाद अधिकारियों की नींद खुली थी जब जा कर अधिकारी राष्ट्रीय ध्वज को कार्यालय में लगाये। एक बार फिर इस प्रकार की लापरवाही इस कार्यलय में देखने को मिल रही ही।

अपने सम्मान की चिंता,लेकिन देश सम्मान की नही…

जिला पंचायत जांजगीर चांपा के अधिकारी व अध्यक्ष को अपने सम्मान की चिंता बखूबी है लेकिन देश की राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान की चिंता नहीं है हफ्ते भर से कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज का जगह खाली दिख रहा है. यहां रोजाना दर्जनों अधिकारियों व नेताओं का आना जाना होता है लेकिन किसी की नजर नहीं पड़ी। वही यहां के अधिकारी व अध्यक्ष को ए सी कमरे से बाहर जागने की फुर्सत नहीं है इस तरह देश की अपमान को देखकर इन अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे।