VIDEO: मंत्री अमरजीत भगत ने गुनगुनाई ..कर्मा गीत की चंद पंक्तियां.. दिखे ठेठ सरगुजिहा अंदाज में.. सबकी नजरें टिकी रही मंत्री पर..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत आज अपने ठेठ सरगुजिहा अंदाज में दिखे..मंत्री भगत ने अपने सम्बोधन से पहले कर्मा गीत की चंद पंक्तिया गुनगुनाई ..जिसने मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से लेकर आमजनों और अधिकारियों -कर्मचारियों को आकर्षित किया..

दरअसल जिस मंच पर मंत्री भगत कर्मा गीत की चंद पंक्तिया गुनगुना रहे थे..उसी मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव,स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह,उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ,सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह,संसदीय सचिव चिंतामणि महराज,सरगुजा कमिश्नर जेनेविवा किंडो,आईजी सरगुजा रतनलाल डांगी, कलेक्टर बलरामपुर श्याम धावड़े,एसपी रामकृष्ण साहू,जिला पंचायत सीईओ हरीश एस मौजूद थे..और सभी का ध्यान एकाएक खाद्य मंत्री की ओर था..

बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर बलरामपुर पहुँचे थे..और आज मुख्यमंत्री आमसभा कार्यक्रम को में शामिल हुए..जहाँ मंत्री अमरजीत ने सरगुजा की प्रसिद्ध कर्मा की “कोन गांव के करम डार कहा कर मंदरिहा..आवा -आवा संगे आवा”गीत गुनगुना कर अपना सम्बोधन शुरू किया..