पुलिस अधीक्षक का वाहन पुलिया से टकराया… एसपी बचे सुरक्षाकर्मी औऱ ड्रायवर घायल

अम्बिकापुर 

सरगुजा एसपी सुंदरराज पी का वाहन आज उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जब पुलिस अधीक्षक मैनपाट के कोट गांव मे आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर से वापस collector ritu senमुख्यालय अम्बिकापुर आ रहे थे। हादसे मे एस पी पूरी तरह सुरक्षित है क्योकि जिस वक्त हादसा हुआ है उस समय एसपी कलेक्टर के वाहन मे बैठकर यात्रा कर रहे थे।0

घटना गुरुवार शाम तकरीबन 6 बजे कि है, जब कोट गांव के जनसमस्या निवारण शिविर को संपन्न करा कलेक्टर ,एसपी के साथ पूरा प्रशासनिक काफिला सरगुजा जिला मुख्यालय के लिए लौट रहा था। लेकिन कोट गांव से कुछ ही दूर तिब्बती कैंप नंबर 2 के पास जैसे ही प्रशासनिक काफिला पंहुचा, तभी एसपी का वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया की दीवार से जा टकराई। जिसके बाद उसमे सवार ड्रायवर और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायल दोनो लोगो को पहले प्राथमिक उपचार के लिए कमलेश्वरपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे भर्ती कराया गया , बाद मे दोनो को अम्बिकापुर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जंहा गंभीर रुप से घायल सुरक्षाकर्मी का इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि शिविर से लौटते वक्त एसपी पी ,सुदंरराज ,कलेक्टर ऋतु सेन के साथ उन्ही के वाहन मे थे। जिससे उनको किसी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ है।