वोटिंग की पॉजिटिव खबर: व्हील चेयर पर मतदान करने पहुंचा दिव्यांग; बातें सुनेंगे तो खुद को वोट डालने से नहीं रोक सकेंगे

कासगंज. Lok Sabha Election: देश भर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। देश में पहले ही दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं तीसरे चरण का मतदान आज मंगलवार को हो रहा है। तीसरे चरण के तहत भी यूपी में मतदान हो रहा है। इस दौरान मतदाताओं में बहुत उत्साह देखा जा रहा है। तीसरे चरण के चुनाव के दौरान यूपी के कासगंज जिले में भी वोटिंग हो रही है। इसी बीच एक खास मतदाता अपने मत का प्रयोग करने पहुंचा, जो आम लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है।

सरगुजा Lok Sabha Election Voting: मतदाताओं के बीच लाइन में लगकर अधिकारी, विधायक और प्रत्याशियों ने किया मतदान, जानिए किसने-किसने डाला वोट

दिव्यांग वोटर ने किया मतदान

दरअसल, कासगंज में सुबह से ही हो रहे मतदान के बीच एक PwD (दिव्यांग व्यक्ति) मतदाता अपना वोट डालने पहुंचा। दिव्यांग मतदाता का नाम राहुल है। राहुल चल नहीं सकता है। इसके बावजूद उसके पिता उसे मतदान केंद्र तक लेकर आए। राहुल को मतदान केंद्र तक लाने के लिए व्हील चेयर का सहारा लेना पड़ा। वहीं मतदान करने के बाद राहुल काफी उत्साहित दिखे। राहुल से जब मतदान के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ”मैंने पहले भी (पहले के चुनावों में) वोट दिया है। वोट करके बहुत अच्छा लग रहा है।”

Photo Gallery: : कलेक्टर ने लाइन में खड़े होकर किया अपनी बारी का इंतजार, फिर मतदान… मंत्री राजवाड़े ने पूजा-अर्चना के बाद किया वोट, कांग्रेस प्रत्याशी ने किया ये दावा

देखिए वीडियो –

देखिए PHOTOS: सरगुजा में  तीसरे चरण की वोटिंग शुरु, कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, अपर कलेक्टर, तहसीलदार ने किया मतदान.!

तीसरे चरण के तहत मतदान जारी

बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत देश के 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में बीजेपी का बहुत कुछ दांव पर है जिसने पिछले आम चुनावों में गुजरात, कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में स्थित इन निर्वाचन क्षेत्रों में से अधिकतर पर जीत हासिल की थी। कुल 93 सीट के लिए 1300 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 120 महिलाएं हैं, जबकि पात्र मतदाताओं की संख्या 11 करोड़ से ज्यादा हैं। वहीं मतदाताओं के बीच भी इस बार चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। तीसरे चरण के तहत यूपी की 10 सीटों पर मतदान अभी भी जारी है।

सरगुजा लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरु, कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने किया मतदान.!

Breaking: अम्बिकापुर में EVM मशीनें खराब, कहीं आधे घंटे बाद शुरू हुआ मतदान.. तो कहीं आधे घंटे में ही खराब हुआ मशीन, भड़के वोटर्स