कोसीर का उत्पल कर्ष गोल्ड मेडल से हुआ सम्मानित

रायगढ (कोसीर से गोल्डी कुमार)

शारदा दीनानाथ सेवा संस्थान रायगढ़ बायांग द्वारा ओ पी जिंदल आडिटोरियम में  आयोजित प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह एवं करियर मार्गदर्शन में कोसीर के उत्पल (भोलू) कर्ष भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में रायपुर कलेक्टर ओ पी चौधरी,रायगढ़ कलेक्टर अलर मेल मंगई डी विधायक रोशनलाल अग्रवाल ,उमेश पटेल,सृजन पाल सिंह ,सुनीत राठिया ,पुलिस अधीक्षक डॉ संजीव शुक्ला की उपिस्थित में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले जिले भर के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया जिसमे कोसीर के किसान माटी पुत्र भी शामिल हुआ उत्पल कर्ष ने 10 बोर्ड की परीक्षा में 90,83 प्रतिशत अंक अर्जित कर संकुल में दबदबा बनाया है और क्षेत्र का नाम रोशन किया है कड़ी मेहनत और लगन से इस गुदड़ी का लाल वैदिक विद्या मन्दिर कोसीर में अध्ययनरत था और कठिन परिस्थितियों में भी अपनी पढाई को निरन्तर जारी रख इस मकाम तक पहुंचा है  जिसका आज परिणाम समाने है और जिला प्रशासन व सेवा संस्थान ने उत्पल कर्ष को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जिससे इस प्रतिभावान छात्र की हौसले बुलन्द तो अवश्य हुए है लेकिन उनको उड़ान पर पंख लगाने की आवश्यकता है।