गणवेश घोटाला में कार्रवाई की बजाय दोषियों को सरकार का संरक्षण : कांग्रेस

 

जांजगीर-चाम्पा- (संजय यादव) जिले में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रवास का जिले के कांग्रेसियो ने नेताजी चौक से रैली निकालकर विरोध किया। इस दौरान उपस्थित कांग्रेसियो में से लगभग 50 कांग्रेसियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जेल ले गई। दो घण्टे बाद उन्हें मुचलका पर रिहा किया गया। नेताजी चौक से जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, विधायक द्वय मोतीलाल देवांगन व चुन्नीलाल साहू सहित अन्य कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने निकले कांग्रेसियो को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोककर गिरफ्तार कर लिया । जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोक सुराज अभियान प्रदेश की भाजपा सरकार चला रही है लेकिन इस अभियान में भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गांव गांव जाकर अभियान की आड़ में पिकनिक मना रहे हैं। उनका जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है इसलिए इस अभियान का नाम भाजपा पिकनिक अभियान कर देना चाहिए।

पिछले वर्ष भी इस अभियान के माध्यम से जनता की समस्याओं से संबंधित आवेदन मंगाए गए मगर उसका निराकरण नहीं हुआ। गांव गांव में चलाए जा रहे ओडीएफ योजना भी कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गई। इससे सरपंचों का गांव में रहना मुश्किल हो रहा है । जिला खनिज न्यास एवं स्वच्छ भारत मिशन में करोड़ों रूपए आबंटित होने के बाद भी सरपंचों को भुगतान नहीं किया जा रहा है। गणवेश खरीदी मामले में बार-बार जांच प्रतिवेदन आने के बाद भी लिप्त अधिकारियों को संरक्षण दिया जा रहा है । प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं स्वीकार करते हुए 1 साल तक कमीशन न लेने के बात कही है । ग्राम सुराज अभियान भी चुनावी फंड एकत्र करने का माध्यम है। इस दौरान गिरफ्तार हुए कांग्रेसियो में जिला पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर हरवंश, नगर पालिका चांपा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, रमेश पैगवार, आभाष बोस, प्रिंस शर्मा, भगवानदास गढ़ेवाल, हृषिकेश उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।