सरगुज़ा : आत्मानंद उच्चत्तर उत्कृष्ट विद्यालय में मनाया गया हिंदी पखवाड़ा दिवस

अनिल उपाध्याय, सीतापुर। आत्मानंद उच्चत्तर उत्कृष्ट विद्यालय देवगढ़ में हिंदी पखवाड़ा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हिंदी विभाग प्रमुख नीलम सोनी के दिशानिर्देश में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को भव्य रूप देते हुये बच्चो ने श्रीराम, श्रीकृष्ण, महावीर, हनुमान से लेकर भक्तिकालीन कवि एवं देशभक्त महाराणा प्रताप वीर शिवाजी रानी लक्ष्मीबाई स्वामी विवेकानंद सहित अनेक वीर योद्धाओं की झलक प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जीवंत कर दिया। इस दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत भजन,गीत संगीत एवं अन्य विविध प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।

इस अवसर पर उपस्थित बीइओ मिथिलेश सिंह सेंगर, एबीईओ महेश सोनी, साहित्यकार मोहन बंसल ने हिंदी पखवाड़ा दिवस पर विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों अपनी संस्कृति और संस्कार से जुड़ते है उनके अंदर छिपी प्रतिभा खुलकर सामने आती है। उन्होंने इस आयोजन को प्रासंगिक बताते हुए कहा कि इससे बच्चों में राष्ट्रवाद की भावना प्रबल होती है और आगे चलकर यही बच्चें शिक्षित और सशक्त समाज का निर्माण करने में अपनी मुख्य भूमिका निभाते है। इस दौरान साहित्यकार मोहन बंसल ने बच्चो का उत्साहवर्द्धन हेतु चॉकलेट देकर उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्रभारी नीलम सोनी ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्राचार्य सुनील गुप्ता, हिंदी विभाग के शिक्षक अज्जू पांडेय, गुरुदेव यादव एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पूरा योगदान दिया।