कलेक्टर ने मेडिकल काॅलेज संचालन हेतु भवन का किया निरीक्षण

 मेडिकल काॅलेज खोलने युद्द स्तर पर तैयारी शुरू
  • प्रषासनिक, अकादमिक एवं छात्रावास भवन में आवष्यक सुधार के निर्देष   
अम्बिकापुर
सरगुजा कलेक्टर श्री भीम सिंह द्वारा आज सायं अम्बिकापुर में प्रारंभ किये जाने वाले मेडिकल काॅलेज संचालन हेतु प्रस्तावित भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल काॅलेज से प्रषासनिक, अकादमिक तथा छात्रावास भवन का निरीक्षण करते हुए छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज काॅरपोरेषन के कार्यपालन अभियंता श्री चन्द्रषेखर साहू को भवन में आवष्यकतानुसार निर्माण एवं मरम्मत कराने के निर्देष दिये। उन्होंने भवनों के सामने तथा उपयुक्त स्थानों पर फूल एवं शोभादार पौधे लगाकर ग्रीन पार्क विकसित करने हेतु निर्देषित किया। कलेक्टर ने श्री साहू से कहा कि सभी मरम्मत एवं सुधार कार्य 20 जुलाई को पूर्ण कराना सुनिष्चित करें। उन्होंने इस हेतु आवष्यकतानुसार अधिक मजदूरों को कार्य पर लगाने तथा कार्य की सतत माॅनिटरिंग करने के निर्देष दिये। उन्होंने सभी कार्यो में गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने अभियंता श्री साहू को भवन में चल रहे निर्माण एवं मरम्मत के कार्यो की प्रगति से नियमित रूप से अवगत कराने कहा है। गौरतलब है कि इसी भवन में 1 अगस्त 2016 से मेडिकल काॅलेज का संचालन प्रारंभ हो जायेगा।
प्रषासनिक भवन
सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह ने गंगापुर स्थित भवन के निरीक्षण के दौरान डीन का कार्यालयीन कक्ष, पुस्तकालय, स्टोर रूम, कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के संचालन हेतु निर्धारित कक्ष, बिजली, पानी, शौचालय सहित उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सी.जी.एम.एस.सी. के कार्यपालन अभियंता श्री साहू को विद्युत कनेक्षन हेतु तत्काल आवेदन करने के निर्देष दिये हैं। गौरतलब है कि मेडिकल काॅलेज का प्रस्तावित प्रषासनिक भवन 1200 वर्गमीटर क्षेत्र में स्थित है। इसी भवन में पुस्तकालय एवं स्टोर रूम स्थित है।
छात्रावास भवन
कलेक्टर ने हर्राटिकरा ग्राम में स्थित मेडिकल छात्र-छात्राओं हेतु छात्रावास भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवासीय कक्ष की लम्बाई एवं चैड़ाई के अनुसार मेडिकल  छात्र-छात्राओं के सयन हेतु बेड, अध्ययन हेतु कुर्सी-टेबल एवं सामान रखने हेतु पर्याप्त स्थान रखने के निर्देष दिये। उन्होंने बालक एवं बालिकाओं के लिए निर्धारित पृथक-पृथक छात्रावास भवन के कक्ष, वार्डन कक्ष, पैरेन्टस विजिटिंग कक्ष, किचन, डायनिंग हाॅल, स्टोर रूम, वास बेसिन, बाथरूम, शौचालय आदि सभी स्थानों का निरीक्षण करते हुए आवष्यक निर्देष दिये।
किचन हेतु आवष्यक उपकरण एवं बर्तन क्रय हेतु निर्देष
कलेक्टर ने मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल के अधीक्षक डाॅ. घनष्याम सिंह को 25 जुलाई तक रसोई हेतु आवष्यक फ्रीज, अनाज रखने हेतु बर्तन, बर्तन धोने की मषीन, भोजन पकाने हेतु आवष्यक सामान, कप, प्लेट, थाली, गिलास सहित भोजन रखने एवं परोसने आदि के बर्तन क्रय करने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने कहा कि समय-सीमा का ध्यान रखते हुए सभी व्यवस्थाएं निर्धारित अवधि तक सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि किचन के समीप सोकपिट का निर्माण भी सुनिष्चित करें। ताकि पर्यावरण प्रदूषित न हो।
अध्ययन कक्ष का निरीक्षण
कलेक्ट्रेर भीम सिंह द्वारा फिजियोलाॅजी, एनाटोमी, बाॅयो कामेस्ट्री, माईक्रोबायोलाजी, डिसेक्षन कक्ष, प्रोफेसर कक्ष, प्रयोग शाला सहित अन्य आवष्यक कक्षों का सुधारएवं निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देष दिये हैं।
खेल एवं मनोरंजन की सुविधाएं
मेडिकल काॅलेज परिसर में कलेक्टर ने व्हालीवाॅल, कैरम, टेबल टेनिस, शतरंज सहित खेल की अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देष दिये है। उन्होंने कहा कि परिसर के चारों ओर पर्याप्त प्रकाष व्यवस्था सुनिष्चित करें। उन्होंने इसके लिए हाई मास्ट प्रकाष व्यवस्था करने हेतु निर्देषित किया है। उन्होंने अभियंता श्री साहू को मेडिकल काॅलेज का गेट बनवाने के निर्देष दिये है। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री आर.एन. सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।