सरहद पर पकड़ाया गांजे का सौदागर…

बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार)  बसन्तपुर थाना क्षेत्र के वाड्रफनगर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज शाम बस स्टैण्ड में दबिश दी,और एक युवक को 5 किलो गांजा समेत धर दबोचा,पुलिस की गिरफ्त में आया यह युवक उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर का मूल निवासी बताया जा रहा है,पुलिस की शुरुआती पूछताछ मद इस बात का खुलासा हुआ है कि पकड़ा गया यह युवक अम्बिकापुर से प्लास्टिक की बोरी में 40 हजार का गांजा लेकर मिर्जापुर जाने के लिये निकला था,और यूपी जाने वाड्रफनगर बस स्टैण्ड में बस का इंतजार कर रहा था,की मुखबिर ने वाड्रफनगर पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी और पुलिस ने उक्त गांजा तस्कर को धर दबोचा,बहरहाल पुलिस इस तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस का मामला दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी कर रही है।
चौकी प्रभारी को मिली थी सूचना
वाड्रफनगर पुलिस चौकी के प्रभारी हेमन्त अग्रवाल ने बताया कि आज शाम उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी ,की कोई अंजान शख्स बस स्टैंड में प्लास्टिक की सफेद कलर की बोरी लिए बस का इंतजार कर रहा है,जिस पर पुलिस ने फौरी तौर पर टीम गठित कर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी 28 वर्षीय मकालू अंसारी पिता स्व.जमई अंसारी को धर दबोचा,और 40 हजार की पांच किलो छै सौ ग्राम गांजा बरामद किया।इस सम्पूर्ण पुलिसिया कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अतुल दुबे,आरक्षक द्वय ओमप्रकाश कुर्रे,प्रमोद जायसवाल,अशोक नाग,राजेन्द्र पैकरा शामिल थे।
बार्डर का लाभ उठाना चाहते है,तस्कर
ज्ञात हो कि राज्य का सीमावर्ती जिला बलरामपुर अलग अलग स्थानों से जिले को झारखण्ड,उत्तरप्रदेश से जोड़ता है,और सरहदी इलाका होने का फायदा उठाकर तस्कर इस जिले को माध्यम बनाकर गोरख धंदे का कारोबार करने की सम्भावनाये तलाशते है,लेकिन जिले की बेहतर कानून व्यवस्था ही उन्हें मात दे देती है।