फेसबूक में फोटो डालने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर मालगाड़ी पर चढ़ गया

saurabh chandra verma.

शौक बड़ी चीज है । लेकिन कभी कभार यही शौक पलक झपकते जान भी ले लती है और लोगों को पता भी नहीं चलता । बिलासपुर के सेंट फ्रांसिस स्कूल के छात्र केतन पोद्दार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ । केतन अपने मित्रों के साथ उसलापुर स्टेशन पहुंचा और स्टेशन परिसर से दूर अपने कुछ मित्रों के सामने एक मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया । केतन को शायद यह मालूम नहीं था कि ऊपर ओएचई की हाईटेंशन की तार के चपेट में वो आ जाएगा । हुआ भी ऐसा ही केतन फोटो खिंचवाने के चक्कर में जैसे ही मालगाड़ी के ऊपर चढ़ा तो कुछ दूर से ही हाईटेंशन तार ने केतन को अपनी ओर खींच लिया और कुछ ही पलों में केतन की मौत हो गई । केतन के मित्रों से जो जानकारी मिली है उनके मुताबिक केतन के साथ कुछ और दोस्त थे जिन्हें केतन ने फोटो खींचने के लिए कहा था और इसी चक्कर में वो मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया था । जानकारी यह भी मिली है कि केतन फेसबूक में फोटो डालने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर मालगाड़ी पर चढ़ गया था ।फिलहाल केतन के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है ।