जनसम्पर्क मंत्री श्री शुक्ल द्वारा व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में

जनसम्पर्क मंत्री श्री शुक्ल द्वारा व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में

निर्माण कार्य में तेजी के निर्देश

भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 25, 2013, 20:52 IST

प्रदेश के जनसम्पर्क, खनिज एवं ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा जिले के व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर उनमें तेजी लाने के निर्देश दिये।

श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अधिकारियों से निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी ली और उन्हें निर्देश दिये कि सभी कार्यो को गुणवत्तापूर्वक समय-सीमा में पूरा किया जाये। जनसम्पर्क मंत्री ने भ्रमण के दौरान टाइगर के लिये बनाये जा रहे नाइट हाउस, क्राल, बाड़े, कोटनरी सेक्शन आदि को देखा। रेसक्यू सेंटर व वेटनरी हास्पिटल तथा वार्ड आदि के निर्माण की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये कि पाँच नाइट हाउस, बाड़ों एवं पुलों का निर्माण आगामी जनवरी, 2014 तक पूर्ण कर लिया जाये।BANDHAVGARH PARK

BANDHAVGARH PARK

श्री शुक्ल ने अधिकारियों व स्थानीय आम जन के साथ चर्चा करते हुए कहा कि टाइगर सफारी का निर्माण पूर्ण हो जाने पर रीवासतना जिले सहित सम्पूर्ण विन्ध्य अंचल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे और विकास की गति बढ़ेगी।

विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्त्रोत

स्वामी विवेकानंद हम सब के लिये आदर्श और प्रेरणास्त्रोत हैं। युवाओं को उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का अनुसरण करते हुये अपने आप को राष्ट्र निर्माण के लिये समर्पित करना चाहिये। यह बात आज जनसम्पर्क, ऊर्जा एवं खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कही। वे स्वामी विवेकानंद के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिये रामकृष्ण मिशन वैलूर द्वारा देश के सभी क्षेत्रों में रवाना किये गये रथ की अगवानी पर आयोजित समारोह को संबोधित कर
रहे थे।

श्री शुक्ल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी सामयिक हैं। उनकी आकांक्षा थी कि भारत पुनः विश्व गुरू बने। उन्होंने नगर निगम रीवा को स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी के अवसर पर एक बड़ा कार्यक्रम रखने का सुझाव भी दिया।