वृद्धा का कान काट कर ले गया भालू…

भालु के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल

डंडे से मारकर भालु को भगाया फिर खुद चलकर पहुंची घर

उदयपुर (क्रान्ति रावत) थाना अंतर्गत ग्राम सलबा में डोरी बीनने गई वृद्ध महिला पर भालु ने हमला कर दिया। भालु के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। ग्राम सलबा की पचास वर्षीय महिला रितुलिया बाई बुधवार की भोर में छः बजे करीब घर से डोरी बिनने के लिए जंगल गई हुई थी। महुआ पेड़ के पीछे छुपे भालु को वृद्ध महिला देख नहीं पाई, भालु ने महिला पर अचानक हमला कर दिया तथा महिला के बाएं कान को बुरी तरह से नोच डाला। महिला के कमर में चोंटे आयी है।

भालु के हमले से महिला जमीन पर गिर गई पर उसने हिम्मत नहीं हारी और हाथ में रखे डंडे से भालु को मारकर भगाया। भालु को भगाने के बाद महिला घर पर लौटी और परिवार के सदस्यों को घटना के संबंध में जानकारी दी। परिवार के सदस्यों ने 108 पर फोन लगाकर सूचना दिए। घटना की सूचना पर उदयपुर स्थित 108 के पायलट जसवंत व ईएमटी कृष्णा श्रीवास तत्काल ग्राम सलबा पहुंचे। घायल वृद्ध महिला को प्राथमिक चिकित्सा देते हुए उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए ड्रेसिंग के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में महिला का उपचार जारी है ।