शिक्षिका ने WhatsApp ग्रुप पर विशेष समुदाय के प्रति फॉरवर्ड की भ्रामक जानकारी.. प्रशासन तक पहुंची शिकायत.. अब FIR दर्ज!..

सूरजपुर. विशेष मुस्लिम समुदाय के प्रति दुष्प्रचार व लोगों को दिग्भ्रमित करने जैसा मैसेज शोसल मीडिया में सूरजपुर के शाला कोष ग्रुप के माध्यम से वायरल करने के मामले में कल्याणपुर संकुल अंतर्गत रामेश्वरपुर के मीडिल स्कूल में पदस्थ सरोजनी एक्का के विरुद्ध जयनगर पुलिस ने धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.

वहीं इस मामले में सूरजपुर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कपूर चन्द साहू ने महिला शिक्षिका को एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए. जवाब मांगा है. जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के ग्राम रामेश्वरपुर मीडिल स्कूल में पदस्थ महिला शिक्षिका सरोजनी एक्का द्वारा मुस्लिम समुदाय संबंधी एक मैसेज फारवर्ड किया गया था. जिसमें इस बात का उल्लेख है, की भारत मे 500 मुसलमान कोरोना संक्रमित लोग छोड़े गए हैं, जो शहर व गांव में भीख मांगने एवं सब्जी बेचने वगैरह के बहाने घुसकर इन लोगों के द्वारा अन्य वर्गों को टारगेट बनाकर प्रभावित करने जैसा मैसेज लिखा गया है.

जिला वक़्फ़ समिति, सरगुजा संभाग के अध्यक्ष मो इसराईल ने त्वरित व्हाट्सएप्प मैसेज के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए. महिला शिक्षिका के विरूद्ध अविलंब कार्यवाही की मांग की थी. इस तरह मो इसराईल के रिपोर्ट पर उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर जयनगर थाना के नगर निरीक्षक दीपक पासवान ने एपिडेमिक डिसेस एक्ट की धारा 2, 3, 4 के शक्तियों को प्रयोग करते हुए सरोजनी एक्का के विरुद्ध धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.

img 20200407 wa00451819910530526586886
img 20200407 wa00445797824402090423903
img 20200407 wa00474943334045591661432