चोरों का ऐसा आतंक… 7 दिन के भीतर 3 बाइक कर दिए पार.. पहले की चोरी का भी अब तक कोई सुराग़ नहीं..

अनिल उपाध्याय, सीतापुर। नगर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के आतंक से पूरा शहर थर्रा उठा है। सप्ताह भर के अंदर घर के बाहर एवं भीड़भाड़ वाले इलाके से तीन बाइक गायब कर चोरो ने अपने इरादे जता दिये है। चोरी गये तीन बाइक में से एक बाइक तो  वाहन मालिक की सक्रियता से बरामद हो गया। बाकी के दो बाइक का कोई सुराग नही है। बाइक चोरो की तलाश में पुलिस भी काफी हाथ पैर मार रही है लेकिन अभी तक इनके विरुद्ध पुलिस को कोई सुराग हासिल नही हो सका है।       

विदित हो कि नगर में विगत काफी दिनों से बाइक चोर गिरोह सक्रिय हैं, जो मौका पाकर घरों के बाहर एवं भीड़भाड़ वाली जगहों में खड़ी बाइक बड़ी आसानी से पार कर रही है। कई बार तो ऐसा हुआ है कि बाइक चोर लोगो के नजरो के सामने से  उनकी बाइक चोरी कर ले जा रहे है और वो देखते रह जा रहे है। जब तक उन्हें अपनी बाइक चोरी का अहसास होता है चोर उनकी नजरो से ओझल हो जता है।

ऐसी ही एक घटना 14 अगस्त की है जब ग्राहक सेवा केंद्र में सेवा देने वाले रितेश गुप्ता अपनी अपाचे बाइक क्र CG15-CW-9455 तहसील प्राँगण में खड़ी कर लोगो का काम निपटा रहे थे। तभी उनकी नजर खिड़की के बाहर गई। जहाँ बाइक चोर उनकी बाइक लेकर जा रहा था। जैसे ही वो दौड़कर वहाँ पहुँचे तब तक बाइक चोर बाइक समेत उनकी नजरो से ओझल हो चुका था। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने थाने में दर्ज करा दी है।

दूसरी घटना 20 अगस्त की है जब बाइक स्वामी उमाशंकर गुप्ता अपनी शाइन बाइक घर के बाहर खड़ी कर अंदर गये और जब घर से बाहर आये तब तक उनकी बाइक गायब हो चुकी थी। बाइक चोर गिरोह उसे अपना शिकार बना चुका था। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा अपने स्तर पर जब पत्तासजी कि तब दूसरे दिन उन्हें अपनी बाइक ग्राम आरा के पास एक मक्का बाड़ी में लावारिस हालत में पड़ा मिला। तब जाकर उन्होंने चैन की साँस ली।

तीसरी घटना 22 अगस्त की है जब जयस्तंभ चौक निवासी हरप्रीत सिंह अरोरा कामवश दोपहर में तहसील कार्यालय गये हुये थे। इस दौरान उन्होंने अपनी स्प्लेंडर बाइक क्र CG15-CV-6092 तहसील परिसर में खड़ी कर लॉक कर दिया था। कुछ देर बाद काम निपटाकर जैसे ही वो बाहर निकले तब तक उनकी बाइक गायब हो चुकी थी। बाइक चोरो ने लॉक तोड़कर उनकी बाइक पार कर दी थी। काफी देर तक उन्होंने तहसील परिसर एवं उसके आसपास अपनी बाइक तलाशी। लेकिन कोई सुराग नही मिला परेशान होकर उन्होंने बाइक चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दिया।

पूर्व में हुई बाइक चोरी का अब तक नही लगा सुराग-

इससे पूर्व भी शहर के कई हिस्सों से एवं घर के बाहर से चोरी गई। अतुल गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल समेत अन्य कई बाइक का आजतक सुराग नही लगाया जा सका है। बाइक चोरो की तलाश में पुलिस काफी हाथ पैर मार रही है लेकिन सफलता हासिल नही हो रहा है।

शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह से पूरा नगर आतंकित होने लगा है लोग अपनी जानमाल की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है।

इस संबंध में थाना प्रभारी मनीष धुर्वे ने बताया कि पुलिस चोरो की तलाश में अभियान छेड़ रखी है। जगह जगह छापेमारी की जा रही है। जल्द ही चोर कानून की गिरफ्त में होंगे