कम्बल से बाहर निकले कम्बल वाले बाबा और ठंढ में गरमाई राजनीति…

 

अंबिकापुर@Nilay Tripathi सरगुजा संभाग मे घूम घूम कर कंबल के सहारे इलाज करने वाले कंबल बाबा अब कंबल से बाहर आ चुके है,,, कंबल से बाहर आए बाबा ने वैद्य से नेता जैसा रुप धारण कर लिया है,, जिसकी वजह से ठंड के मौसम मे ही जिले की सीतापुर विधानसभा क्षेत्र मे राजनैतिक गर्मी पैर पसारने लगी है,, बाबा के एक शिविर को प्रशासन का परमीशन ना मिलने से भाजपा और कांग्रेस नेता अपनी अपनी जमीन तलाशने लगे है,,,

गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा के मधुमेह का इलाज करने वाले कंबल बाबा सरगुजा संभाग के प्रतापपुर और भटगांव क्षेत्र के बाद इन दिनो सीतापुर क्षेत्र मे अपने स्वास्थ कैंप लगा कर लोगो का इलाज कर रहे है,,, लेकिन रविवार को सीतापुर के बिलासपुर गांव मे लगने वाले शिविर के लिए बाबा को प्रशासनिक अनुमति नही मिली,, इसके पीछे क्या वजह है ये तो स्पष्ट नही है,, लेकिन बाबा ने ये स्पष्ट कर दिया है,, कि क्षेत्र के कांग्रेस विधायक के इशारे मे ही उनको कैंप लगाने की अनुमति नही मिली है,, इतना ही नहीं बाबा ने अनुमति ना मिलने से नाराज बाबा ने यह भी कहा की करोडो के खर्च से भटगांव में होने वाले यज्ञ के आयोजन में एक भी कांग्रेस का आदमी नहीं आयेगा…

हालाकि जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे , मतलब गृहमंत्री को अपना खास बताने वाले कंबल बाबा ने प्रशासन की अनुमति ना मिलने पर भी बतौली के बिलासपुर गांव मे अपना कैंप लगाया जिसमे सैकडो लोगो ने लाईन लगाकर बाबा का आशिर्वाद लिया,, खास बात थी कि बाबा के इस कैंप के मंच मे क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रोफेसर गोपाल राम अपने समर्थको के साथ नजर आ रहे थे,, जो बाबा को कैंप की अनुमति ना मिलने का ठीकरा क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत पर फोड रहे थे,, उन्होंने यह भी कह दिया की सीतापुर की राजनैतिक जमीन पर अमरजीत भगत को उन्होंने जन्म दिया है उनके कहने पर लोगो ने अमरजीत भगत को वोट दिया है.. गोपाल राम ने कहा की उनकी जमीन पर अमरजीत ने कब्जा किया है और अब वो इस सियासी जमीन से अमरजीत का कब्जा खाली करायेंगे.. वैसे तो विधायक अमरजीत भगत ने अपने ऊपर लगे आरोप पर, आरोप लगाने वाले पर ही आऱोप लगा कर बचने का प्रय़ास जरुर किया है,, लेकिन सीतापुर विधानसभा से भाजपा के संभावित उम्मीदवार गोपाल राम के बाबा के पास इतनी बडी भीड कई सवालों को जन्म देती है..

बहरहाल बाबा को परमीशन ना मिलने के बाद कटघरे में खड़े विधयाक अमरजीत भगत ने कहा की वो बाबा से मिल चुके है..पता नहीं कहा से गृह मंत्री उनको खोज कर लाये है.. विधायक ने कहा की मै बाबा का विरोध तो नही करता लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता बाबा के सहारे अपना अस्तित्व तलाश रहे है..