गरीबों के 26 लाख का चावल, शक्कर और चना डकार गए शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक, अध्यक्ष गिरफ्तार

Ration Scam In Ambikapur: गरीबों के राशन गबन करने के मामले में पुलिस ने संचालन करने वाले सहकारी समिति के अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया हैं। दरअसल, सरगुजा जिला मुख्यालय स्थित नमनाकला राशन दुकान के संचालक ने 26 लाख 52 हजार रुपए का राशन में गड़बड़ी किया गया था। लोगों की शिकायत के बाद खाद्य अधिकारी के टीम द्वारा राशन दुकान की भौतिक सत्यापन किया गया था। जिसमें पाया गया कि, नमनाकला समिति से चावल, शक्कर, चना कम हैं। जिसके खिलाफ़ समिति के अध्यक्ष समेत अन्य लोगों पर भी अपराध दर्ज किया गया हैं।

जानकारी के मुताबिक, खाद्य अधिकारी अंबिकापुर के टीम ने अप्रैल 2023 में शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जांच की थी। तब नमनाकला में संचालित राशन दुकान में खाद्यान्न स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने पर भारी मात्रा में राशन की कमी पाई गई। उनमें चावल 718.81 क्विंटल, शक्कर 0.36 क्विंटल और चना 2.5 क्विंटल कम मिला था। इसमें से 25 क्विंटल चावल, 0.36 क्विंटल शक्कर, 2.5 क्विंटल चना की भरपाई संचालक द्वारा की गई। बाकी चावल 718.81 क्विंटल जमा नहीं कराया गया था।

जिसके बाद खाद्य अधिकारी अंबिकापुर द्वारा इस मामले में जांच प्रतिवदेन के साथ लिखित शिकायत 29 अप्रैल 2023 को गांधीनगर थाने में की गई थी। पुलिस ने मामले में सहकारी समिति के संचालक सहित अन्य के खिलाफ धारा 409, 34 आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत् अपराध दर्ज कर जांच में लिया था।

इसके साथ ही, शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन करने वाली समिति के अध्यक्ष बृजेश सोनी (39) को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। उचित मूल्य की दुकान से गायब हुए 718.81 क्विंटल चावल की कीमत 26 लाख 52 हजार 279 रूपए बताई गई हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया हैं। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी हैं।

इस पूरे कार्रवाई में गांधीनगर थानाप्रभारी अश्वनी सिंह, एएसआई अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक अतुल सिंह, जितेश साहू, मनीष सिंह की टीम शामिल रही।

इन्हें भी पढ़िए – सूरजपुर जिला का एक ऐसा गांव जहां नदी के बहती पानी को पीने को हैं मजबूर, नहीं पहुंच रही मूलभूत सुविधाएं, देखिए VIDEO

Today Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार बादल और बारिश से तापमान में आई भारी गिरावट, अगले 24 घंटे में बारिश और आंधी-तूफान की आशंका

स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर, डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा, 112 नए मेडिकल कॉलेज खुलने के लिए मिली मंजूरी

CG 10th & 12th Result: 10वीं-12वीं के नतीजे कब आएगी, जानिए रिजल्ट से जुड़ी जानकारी!

screenshot 20240412 201826 dainikbhaskar4421539306007076583
सहकारी समिति के अध्यक्ष गिरफ्तार