एक बेहतर भविष्य का निर्माण के लिए खेल एक बहुत प्रभावी तरीका है- अमरजीत भगत

सीतापुर/अनिल उपाध्याय. एक बेहतर भविष्य का निर्माण के लिए खेल ह बहुत प्रभावी तरीका है. यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा भविष्य और पेशेवर जीवन का क्षेत्र प्रदान करता है. उक्त विचार विकासखँड मैनपाट के ग्राम कतकालो जरहापारा में अपने स्व पिता दखलु राम भगत की पुण्य स्मृति में आयोजित जिलास्तरीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसी शारीरिक गतिविधि है जो खिलाड़ी को तनाव एवं चिंता से मुक्त करती है. खेल के जरिये एक सफल खिलाड़ी नाम, प्रसिद्धि के साथ अकूत धन अर्जित कर सकता है. इसलिए हर खिलाड़ी को व्यक्तिगत लाभ के साथ पेशेवर लाभ एवं प्रतिष्ठा के लिए खेल को ज्यादा से ज्यादा महत्व देना चाहिये. ग्रामीण क्षेत्र में छुपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए ऐसे प्रतियोगिताओ का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और खेल में अपना भविष्य तलाश सके.

आजकल प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण प्रयासों से खेल के क्षेत्र में काफी सुधार आया है खिलाड़ियों के लिए काफी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. मेरा हमेशा से ये प्रयास रहा है कि हमारा क्षेत्र खेलकूद के मामले में भी आगे बढ़े, क्षेत्र का नाम रोशन करें. इसके लिए मुझसे जो भी बन पड़ता है वो सुविधा मैं खेल एवं खिलाड़ियों को देने की कोशिश करता हुँ ताकि एक दिन वो अपनी प्रतिभा ला लोहा मनवा सके और राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपना एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर सके.

इस कार्यक्रम को मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी, संदीप गुप्ता, सुनील मिश्रा, सदस्य छ.ग.गौ सेवा आयोग अटल यादव,जनपद अध्यक्ष मैनपाट उर्मिला खेस आदि ने भी संबोधित किया. चार दिवसीय इस जिला स्तरीय व्हॉलीवाल प्रतियोगिता में कुल 18 टीमो ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच व्हाइट टाइगर अम्बिकापुर एवं उराँव क्लब जरहापारा के बीच खेला गया. जिसमें अम्बिकापुर की टीम ने जीत हासिल करते हुए इस प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया. विजेता टीम को 15 हजार नगद एवं उपविजेता टीम को 10 हजार नगद मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन मंत्री प्रतिनिधि बदरुद्दीन इराकी ने किया.

करमा नृत्य का भी हुआ आयोजन

जिलास्तरीय व्हॉलीवाल प्रतियोगिता के दौरान वहाँ करमा नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. जिसमे आसपास के गाँव की लगभग 40 करमा नर्तक दल ने हिस्सा लिया था. कार्यक्रम के अंत मे क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने सभी नर्तक दलों को प्रोत्साहन राशि एवं करमा परिधान देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, मतलूब आलम, सुखदेव भगत, नागेश्वर राम, उमेश दास, शैलेन्द्र सिंह, एल्डरमैन राकेश सोनी, बाबू, बलराम एक्का, शोहराब इराकी, एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो, तहसीलदार शशिकांत दुबे, एसडीओ पीएचई एस एस पैंकरा, सीईओ मैनपाट जयगोविंद गुप्ता, सीतापुर सूरज गुप्ता, थाना प्रभारी रूपेश नारंग समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी दर्शक एवं ग्रामीण उपस्थित थे.