आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी सीटो पर अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी मे..

रायपुर

  • आम आदमी द्वारा प्रत्याशी चयन की प्रकिया जारी
  • 6 सीटो के लिए प्रत्य़ाशी चयन प्रकिया प्रगति पर
  • आम आदमी पार्टी ने अपने मुद्दो का किया खुलासा
  • संयोजक 10 मार्च को दिल्ली के लिए होगे रवाना

आम आदमी पार्टी ने आज रायपुर से एक प्रेस नोट जारी करते हुए प्रत्याशी चयन की प्रकिया को आम किया है। प्रदेश अभियान समिति के संयोजक औऱ प्रवक्ता ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाते हुए प्रत्यशीयो का चयन कर रही है उसी के तहतए जांजगीर से शंकर सोनवानी एवं कांकेर से संतोष ध्रुव के नाम भी आज विभिन्न जिला समितियों ने सर्वसहमति से तय कर दिए है। इस के साथ ही साथ पूर्व में ही महासमुद से लक्ष्मण मस्तुरियाए बस्तर से सोनी सोरीए बिलासपुर से आनंद मिश्रा का नाम तय हो चुका है। जिन पर सर्वसहमति से जिला समितियां अपनी सहमति दे चूकी है। अब इन नामो की घोषणा दिल्ली से होना शेष है। छत्तीसगढ़ की शेष छः सीटो पर उपरोक्त प्रक्रिया जारी है। जिसके शीघ्र पूर्ण होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि चुनावी प्रकिया और प्रत्याशी चयन को लेकर आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अभियान समिति के संयोजक संकेत ठाकुर  कल दिनांक 10 मार्च को दिल्ली केन्द्रीय नेताओं से प्रदेश की स्थिति पर चर्चा करने जा रहे है।

  • इस लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित मुद्दों को प्रमुखता से उठायगी

 

 

ऐसा प्रतीत होता है कि छत्तीसगढ़ सरकार के लिए आम किसान के दुःख.दर्द को दूर करने से अधिक शराब ठेका की नीलामी ज्यादा महतवपूर्ण है। जैसा कि हाल के दिंनों में घटित हुआ हैए एक तरफ किसान अतिवर्षा की वजह से अपनी खड़ी फ़सल को बर्बाद होता हुआ देख रहे थे और बेबस थे। वही सरकार ने कोई तत्परता नहीं दिखाई और ना ही उनको कोई मुआवजा दिया। अब मुआवजे का प्रकरण आचार संहिता लग जाने से दुष्प्रभावित हो रहा है। वही दूसरी ओर सरकार ने चोबीस घंटे के भीतर ही शराब ठेका की नीलामी रद्द भी की और वापस जारी कर दी। इससे ज़ाहिर होता है कि सरकार को आम आदमी की चिंता से कही ज्यादा शराब माफिया के हितों की चिंता है।

दोनों राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस के द्वारा किसानों के साथ अनेक प्रकार से धोखाघड़ी और विश्वासघात कर रहे है।ण् ;जैसे . सर्वप्रथम धान की सही कीमत न देनाए घोषणा उपरान्त बोनस का वितरण न करनाए इत्यादिद्ध

सर्वप्रथम आम आदमी के राजस्व के पैसे से सही समय पर घान की खरीदी न करनाए धान खरीदी में भारी भ्रष्टाचारए धान के भंडारण के लिए उचित प्रबंध न करना। जिस वजह सेए केवल इस वर्ष हुई बारिश में करीब चौबीस लाख टन धान सड़ गया। जिस धान से करोड़ों गरीबोँ की भूख मिटाई जा सकती हैए परन्तु जानबूज कर सरकार खुद के धान खरीदी के घोटालो को छुपाने एवं शराब माफियो को मुफ्त में कच्चा माल उपलब्ध कराने की नियत से प्रतिवर्ष जो अनाज करोड़ों लोगो की भूख मिटा सकता हैए उसको खुले में रख कर सड़ा देती है। ताकि शराब माफिया को कच्चा माल मुफ्त में उपलब्ध हो सके। जो धान चावल के रूप में आम आदमी के लिए अमृत का काम १ या २ रूपये में आ सकता था उसे सड़ा कर कई गुना अधिक कीमत पर शराब यानि मौत के रूप में उपलब्ध कराया जाता है।

आम आदमी पार्टी इन मुद्दों को आम लोगो के बीच प्रमुखता से ले जाएगी कि इन प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियोंए भाजपा एवं कांग्रेस के लिए प्राथमिकता प्रदेश और देश के आम आदमी की जरुरत है या शराब माफियाओ और भ्रष्टो की जरूरतेघ्