रमेश बैस का कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा पर दिया गया बयान अशोभनीय: कांग्रेस


रायपुर दिनांक 9 मार्च 2014

  • प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस ने जताया विरोध
  • रमेश वैश पर कई गंभीर आरोप

भाजपा नेता रमेश बैस द्वारा रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी  श्रीमती छाया वर्मा के संबंध में की गयी टिप्पणी ’’छाया फ्यूज बल्ब’’ पर कांग्रेस ने आपत्ती व्यक्त की है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि छाया वर्मा को कांग्रेस का प्रत्याशी  घोषित होने पर रमेश बैस डर गये है इसलिये स्तरहीन टिप्पणी कर रहे है। रमेश  बैस का बयान अशोभनीय है। रमेश बैस वरिष्ठ जनप्रतिनिधि है उन्हें एक महिला के संबंध किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने के पहले सामान्य शिष्टाचार और सामाजिक मर्यादाओं का पालन करना चाहिये। रमेश  बैस अनेकों बार ’’मजबूरी और जरूरी’’ का नारा देकरभ्रांतिया फैला कर जनता को धोखा दे चुके है रायपुर की जनता अब की बार किसी भी बहकावे में नही आने वाली है।  इस चुनाव में रमेश  बैस की निष्क्रियता और अकर्मण्यता उनके पतन का कारण बनने जा रही है।

रमेश बैस तीन दशक से राजधानी रायपुर का संसद में प्रतिनिधित्व कर चुके है लेकिन अपने इतने लंबे कार्यकाल में उन्होंने रायपुर की जनता के हित में कभी भी कोई आवाज नही उठाई रमेश  बैस देश  के निष्क्रिय सांसदों में से एक थे। उपलब्धि के नाम पर रमेश  बैस के खाते में कुछ है तो वह 6 बार की सांसदी वह भी जिस निर्वाचन क्षेत्र की जनता के बदौलत हासिल हुई उसी के लिये उन्होंने कुछ नही किया। चुनाव जीतने के बाद जनता के सुख दुख में खडा होना तो दूर की बात है रमेश  बैस रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी गांव तक आज तकनही पहुंच पाये है। पूरे लोकसभा क्षेत्र की बात छोड दिया जाए रमेश  बैस राजधानी रायपुर के सभी 70 वार्डो में पिछले 27 वर्षो में नही पहुंच पाये है। रमेश बैस रायपुर के सांसद थे यह रायपुर की जनता को सिर्फ चुनाव में ही पता चलता है। रमेश  बैस जैसे निष्क्रिय सांसद से छुटकारा पाने को रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता प्रतिबद्ध है रायपुर की जनता ने ठान लिया है ’’ अब न कोई मजबूरी है जमीन की बेटी जरूरी है ’’।