किराना दुकान में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग.. पूरा सामान जलकर खाख.. दुकान मालिक और बच्चों ने भागकर बचाई अपनी जान

अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत)..उदयपुर रामगढ़ रोड बैगापारा स्थित प्रमोद किराना एवं जनरल स्टोर में सुबह 6:30 बजे करीब शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह से पूरी दुकान जलकर राख हो गई। उदयपुर के नागरिकों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया परंतु आग इतनी भयावह थी। पूरी दुकान जलकर राख हो गई। आगजनी से दुकान में रखे किराना सामान सहित कूलर फ्रिज अलमारी जलकर खाक हो गए आग से छत एवं दीवारों का प्लास्टर गिरने लगा ।

आगजनी की सूचना पर उदयपुर पुलिस एवं 112 की टीम मौके पर पहुंची तथा घटना का जायजा लिया गया आगजनी में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है । एक अनुमान के मुताबिक दुकान में लगभग 12 से 15 लाख रुपए का सामान था जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। आग बुझाने के दौरान दुकान मालिक प्रमोद वर्मा भी आग की चपेट में आकर झुलस गए थे उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु 112 के आरक्षक हरिनंदन सोरी और ड्राइवर 473 ललित कुमार लहरी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अब उनकी स्थिति बेहतर है।

सुबह सुबह दुकान मालिक अपने बड़े भाई व बच्चों के साथ साफ सफाई का काम कर रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया। दुकान मालिक व बच्चे किसी तरह बचकर बाहर निकले हादसे में किसी प्रकार की जन हानि नही हुई है।

ग्रामीणों के द्वारा बाल्टी डिब्बा इत्यादि से आग बुझाने के बाद अदानी की फायर ब्रिगेड पहुंची तो उसका भी पानी दो मिनट के भीतर समाप्त हो गया। उदयपुर के निवासियों के यहां से दुबारा पानी भरकर लाने के बाद बची हुई गर्म राख पर पानी डालकर ठंडा किया गया।