केन्द्र के सहयोग से खण्डवा में बनेगा मेडिकल कॉलेज

KHANDWA-MP
KHANDWA-MP

भोपाल

  • 41 करोड़ 71 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण 
  • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खण्डवा में “स्कूल चलें हम” अभियान में सहयोग की अपील की 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसी भी बच्चे का जीवन बर्बाद न हो, इसके लिये यह जरूरी है कि हर बच्चा शिक्षित हो। मुख्यमंत्री ने यह बात आज खण्डवा में ‘स्कूल चलें हम” अभियान एवं ‘आओ बनायें अपना मध्यप्रदेश” कार्यक्रम में कही। उन्होंने खण्डवा में भारत सरकार के सहयोग से मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि विकसित मध्यप्रदेश बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। कार्यक्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री विजय शाह एवं सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विकास के लिये शिक्षा जरूरी है। इससे ही प्रगति के नये द्वार खुलते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग यह सुनिश्चित करें कि हमारे आसपास रहने वाला कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे और उसकी शिक्षा निरंतर रहे। इस पर भी हमें ध्यान रखना है, तभी हम शिक्षित मध्यप्रदेश का सपना साकार कर पायेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को अभियान को सफल बनाने के लिये शपथ दिलवाई।

श्री चौहान ने शासन की विभिन्न योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है। इन संसाधनों का मितव्ययिता से उपयोग हो, इस ओर हम ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के विकास के लिये यह जरूरी है कि वह नशे से मुक्त रहे।

मुख्यमंत्री ने खण्डवा में 41 करोड़ 71 लाख 81 हजार रुपये की लागत के 48 विकास कार्य का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने विभिन्न योजना में 1264 हितग्राही को 4 करोड़ 54 लाख की सहायता राशि वितरित की। श्री चौहान ने खण्डवा की प्रेस डायरेक्टरी का विमोचन भी किया।