Breaking: छत्तीसगढ़ में बढ़े कोरोना के मामले, जानें- सरगुज़ा से बस्तर तक कहाँ-कहाँ मिले नए मरीज़

छत्तीसगढ़ में आज की स्थिति में पॉजिटिविटी दर 0.18 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 24 हजार 839 सैंपलों की जांच में से 44 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।

• 14 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं

कबीरधाम, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। महासमुंद, रायगढ़, मुंगेली एवं कांकेर से 01-01, बालोद से 02, राजनांदगांव, बिलासपुर एवं कोरबा से 03-03, दुर्ग, बेमेतरा, बलौदाबाजार एवं गौरेला-पेंड्रा – मरवाही से 04-04 कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविंड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।

screenshot 2021 12 04 21 17 13 60 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f4669188206340065148
screenshot 2021 12 04 21 17 24 73 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f4964764967024084765
screenshot 2021 12 04 21 17 35 20 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f9185301347913963418