क्वारेंटिन सेंटर में मिले 03 कोरोनो पॉजिटिव.. जाँच रिपोर्ट आने के बाद हुई पुष्टि

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..कोरोना संक्रमण से अभी तक अछूता रहे नगर के एक क्वारेंटिन सेंटर में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है।जाँच के बाद आये रिपोर्ट के हवाले से बीएमओ ने तीन कोरोना संक्रमित पाये जाने की पुष्टि करते हुये कहा कि तीनों को उपचार हेतु कोविड-19 हॉस्पिटल भेजा गया है एवं क्वारेंटिन सेंटर में मौजूद अन्य लोगो का भी सैंपल जाँच हेतु भेजा जायेगा।       

प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना संकट काल के दौरान कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड एवं मेंगलोर से प्रवासी मजदूरों को बस द्वारा सीतापुर लाया गया था जिन्हें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बने क्वारेंटिन सेंटर में ठहराया गया था।क्वारेंटिन सेंटर में ठहरे सभी लोगो का सैंपल लेकर कोरोना संक्रमण की जाँच हेतु बाहर भेजा गया था जाँच के बाद जब रिपोर्ट आई तो उसमें तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये इसमे से दो लोग ग्राम पेटला एवं एक ग्राम बेलजोर निवासी है।रिपोर्ट में तीन कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होते ही प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया और तीनों को एम्बुलेंस के जरिये उपचार हेतु कोविड-19 हॉस्पिटल अंबिकापुर भिजवाया।

कोरोना संकट काल के दौरान आयोजित लॉक डाउन में छूट मिलने के बाद लापरवाह हो चुके लोगो मे कोरोना पॉजिटिव की खबर सुनने के बाद हड़कंप मच गया है।इस संबंध में बीएमओ डॉ अमोश किंडो ने बताया कि तीनों को बेहतर उपचार के लिये कोविड 19 हॉस्पिटल भेजा गया है अब क्वारेंटिन सेंटर में मौजूद सभी लोगो के सैंपल जाँच हेतु लिये जायेंगे।इसके साथ उनके देखरेख में वहाँ मौजूद कर्मचारियों को भी क्वारेंटिन कराया जायेगा और जाँच हेतु उनके भी सैंपल लिये जायेंगे।