Chhattisgarh News: आश्रम अधीक्षक की करतूत, दूसरी कक्षा के बच्चे को जबरन पिलाई शराब, कलेक्टर ने दी ये सजा

जशपुर. Superintendent in-charge of Ashram suspended: छत्तीसगढ़ के जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बगीचा विकासखण्ड के शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम सेन्दवार के प्रभारी अधीक्षक राकेश टोप्पो, सहायक शिक्षक एल.बी. को प्रभारी अधीक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

कलेक्टर ने 26 जनवरी 2024 को रात्री 7.00 बजे छात्र योगेश कुमार, उम्र 12 वर्ष, जो कि कक्षा 02, का छात्र है को जबरन शराब पिलाया जाने एवं आश्रम के संचालन में साफ-सफाई का पूर्णतः अभाव एवं अवस्था पाए जाने पर कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरते जाने के आरोप में छ.ग. सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत् राकेश टोप्पो, सहायक शिक्षक एल.बी., मूल पदस्थापना प्राथमिक शाला कोम्बो बस्ती, विकासखंड-बगीचा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

निलंबन अवधि में श्री टोप्पो को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा निर्धारित किया गया  है।